- Advertisement -
सुल्तानपुर-दिनदहाड़े युवक पर फायरिंग कर भागे हमलावर,पुरानी रंजिश से जोड़ कर देख रही है पुलिस
*सुल्तानपुर जनपद से बड़ी खबर, रविवार का है मामला।
दिनदहाड़े युवक पर फायरिंग कर भागे हमलावर। असलहे से फायरिंग में युवक को लगी गोली, पीड़ित पहुंचा थाने। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक पर सवार तीनों हमलावर हुए फरार। बल्दीराय थाना क्षेत्र के पूरे मोती का राम तिवारी का पुरवा गांव अंतर्गत पेट्रोल पंप के निकट की घटना। पुरानी रंजिश में बताई जा हुई है वारदात, जानकारी मिल रही है जनमोर्चा के पत्रकार प्रदीप सिंह का है मामला, उनके साथ हुई है घटना,घर से जा रहे थे देहली बाजार,घटना स्थल पर पहुँचे जनपद के कप्तान सोमेन बर्मा, पीड़ित प्रदीप सिंह की तहरीर पर की जा रही मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई। इस पुरे मामले पर क्या कहते है पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा आप भी सुने।
- Advertisement -
- Advertisement -
सुलतानपुर-दिनदहाड़े पत्रकार पर फायरिंग कर भागे हमलावर,कप्तान पहुंचे मौके पर।