सुल्तानपुर निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी से मानू तो भाजपा से प्रवीन के बीच में सीधे दिखेगी कांटे की टक्कर,देखे पूरी रिपोर्ट।
सुल्तानपुर: यूपी के सुल्तानपुर जनपद में एक नगर पालिका और चार नगर पंचायत है जिसके लिए 11 मई को दूसरे चरण में वोट पड़ना है । निकाय चुनाव को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है। सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन रहा। पांचों नगर निकायों में90 हजार 735 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इनमें 47,674 पुरुष व 42,061 महिला मतदाता भी शामिल हैं।
सपा से मानू तो भाजपा से प्रवीण के बीच होगी कांटे की टक्कर,देखे रिपोर्ट।
सुल्तानपुर में एक नगर पालिका है। और कोइरीपुर, कादीपुर, दोस्तपुर और लभुंआ नगर पंचायत है। लभुंआ नगर पंचायत पर पहली बार मतदान होने जा रहा है। बीजेपी ने दो बार नगर पालिका चेयरमैन रहे और पार्टी जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल पर फिर विश्वास जताया है। 2017 निकाय चुनाव में उनका टिकट कट गया था। प्रवीण को निवर्तमान चेयरमैन बबिता जायसवाल की जगह टिकट दिया गया है। पिछले पांच साल के कार्यकाल में बबिता लगातार विवादों में रहीं। पार्टी ने इस बार उनका टिकट काट दिया है। वही सपा पार्टी से सैय्यद रहमान उर्फ मानू द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए किया नामांकन।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से नामांकन के अन्तिम दिन नामांकन केन्द्रों का किया गया निरीक्षण।
नगर निकायों के अध्यक्ष पद हेतु नामांकन के अन्तिम दिन तक क्रय किये गये कुल 170 नामांकन के सापेक्ष 79 नामांकन पत्र व सदस्य पद हेतु क्रय किये गये कुल 673 के सापेक्ष 467 नामांकन पत्र किये गये दाखिल।
सुलतानपुर 24 अप्रैल/ नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के अन्तर्गत नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री व नामांकन के अन्तिम दिन नगर पालिका परिषद सुलतानपुर में अध्यक्ष पद हेतु अभी तक कुल 57 नामांकन पत्र क्रय किये गये, जबकि सदस्य पद हेतु कुल अब तक 317 नामांकन पत्र क्रय किये गये, जिसमें से नगर पालिका परिषद सुलतानपुर में अध्यक्ष पद हेतु अभी तक 13 नामांकन पत्र दाखिल किया गया, जबकि अब तक वार्डवार कुल 178 सदस्य पद हेतु नामांकन पत्र दाखिल किया गया।
नगर पंचायत दोस्तपुर में अध्यक्ष पद हेतु अब तक कुल 23 नामांकन पत्र क्रय किये गये, जबकि सदस्य पद हेतु अब तक कुल 67 नामांकन पत्र क्रय किये गये, जिसमें से नगर पंचायत दोस्तपुर में अभी अब तक कुल अध्यक्ष पद हेतु 14 नामांकन पत्र दाखिल किये गये, जबकि अब तक वार्डवार कुल 64 सदस्य पद हेतु नामांकन पत्र दाखिल किये गये।
नगर पंचायत कादीपुर में अध्यक्ष पद हेतु अब तक कुल 28 नामांकन पत्र क्रय किये गये, जबकि सदस्य पद हेतु अब तक कुल 65 नामांकन पत्र क्रय किये गये, जिसमें से अब तक अध्यक्ष पद हेतु 13 नामांकन पत्र दाखिल किया गया, जबकि वार्डवार कुल-49 सदस्य पद हेतु नामांकन पत्र दाखिल किया गया।
नगर पंचायत कोईरीपुर में अध्यक्ष पद हेतु अब तक कुल 14 नामांकन पत्र क्रय किये गये, जबकि सदस्य पद हेतु अब तक कुल 72 नामांकन पत्र क्रय किये गये, जिसमें अब तक कुल अध्यक्ष पद हेतु 10 नामांकन पत्र दाखिल किये गये, जबकि सदस्य पद हेतु अभी तक कुल 43 नामांकन पत्र दाखिल किया गया है।
नगर पंचायत लम्भुआ में अध्यक्ष पद हेतु अब तक कुल 48 नामांकन पत्र क्रय किये गये, जबकि सदस्य पद हेतु अब तक कुल 152 नामांकन पत्र क्रय किये गये, जिसमें से अध्यक्ष पद हेतु अभी तक कुल 29 नामांकन पत्र दाखिल किया गया है, जबकि सदस्य पद हेतु कुल 133 नामांकन पत्र दाखिल किये गये हैं।
इस प्रकार नगर पालिका परिषद सुलतानपुर व 04 नगर पंचायतों में अब तक अध्यक्ष पद हेतु अब तक कुल 170 क्रय किये गये नामांकन पत्रों में से 79 नामांकन पत्र दाखिल किये गये, जबकि सदस्य पद हेतु अब तक कुल 673 क्रय किये गये नामांकन पत्रों के सापेक्ष 467 दाखिल किये गये।
नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के अन्तर्गत नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री व नामांकन के अन्तिम दिन जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0न0नि0) जसजीत कौर व पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा संयुक्त रूप से नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु सभी नामांकन केन्द्रों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि सभी आरओ/एआरओ नामांकन करने के अन्तिम क्षण/समय का ध्यान रखें तथा वीडियोग्राफी कराते रहें।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
सुल्तानपुर- जमीनी विवाद में घर में घुसकर लाठी डंडे से पीट कर वृद्ध की हत्या के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार।