- Advertisement -

सुल्तानपुर -पुलिस डायरी से,जनपद में हुई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

0 51

प्रेस नोट संख्या-123
दिनांक- 27.04.2023
*जनपद सुलतानपुर

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, सोमेन बर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों के विरुद्ध की गई कार्यवाही ।

- Advertisement -

थाना लम्भुआ
प्रभारी निरीक्षक लम्भुआ नेतृत्व मे थाना लम्भुआ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0084/2023 धारा 379/411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1. आयुष सिंह S/0 सुनील सिंह उर्फ राजा सिंह R/0 रसूलपुर मानापुर थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ 2. शशिकान्त यादव S/0 विजयबहादुर यादव R/0 गहबरा थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ 3. आयुष दूबे S/0 प्रेमशंकर दूबे R/0 मानापुर थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ को जनवारीनाथ धाम मंदिर के पास से उ0नि0 बबलू जायसवाल मय हमराह उ0नि0 महेन्द्र सरोज मय हमराह का0 मनीष यादव, का0 नमित कुमार व का0 स्नोद कुमार की टीम के द्वारा अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तो के पास से अवैध तमंचा बरामद किया गया । थाना स्थानीय पर अभियुक्तो के विरुद्ध मु0अ0सं0 126/2023 व मु0अ0सं0 127/2023 धारा 9/25 ए एक्ट थाना लम्भुआ पर पंजीकृत कराकर अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
नाम पता गिरफ्तार अपराधी ——— 1. आयुष सिंह S/0 सुनील सिंह उर्फ राजा सिंह R/0 रसूलपुर मानापुर थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़

  1. शशिकान्त यादव S/0 विजयबहादुर यादव R/0 गहबरा थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़
  2. आयुष दूबे S/0 प्रेमशंकर दूबे R/0 मानापुर थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़

बरामदगी
1-एक अदद अप्पो एण्ड्राइड मोबाइल फोन नीले रंग 2- 02 अदद अवैध तमंचा .315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1.उ0नि0 बबलू जायसवाल
2.उ0नि0 महेन्द्र सरोज

  1. का0 मनीष कुमार यादव
    4.का0 नमित कुमार
    5.का0 स्नोद कुमार

- Advertisement -

थाना कादीपुर
थाना कादीपुर पुलिस टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र व पेण्डिग विवेचना व तलाश वांछित अभियुक्त व सुरागरसी पतारसी व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन में मामूर होकर मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर हिकमत अमली से अभियुक्त उपरोक्त को पुलिस हिरासत में लिया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 192/23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त –
भगेलू धुरिया पुत्र रामलौट धुरिया नि0 जलालपुर थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर
बरामदगी
अभियुक्त के पास से 12 ग्राम अवैध हिरोइन बरामद होना

पुलिस टीम

  1. प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सिंह
  2. उ0नि0 रमेश कुमार यादव
  3. का0 संजय रावत

थाना कादीपुर
थाना कदीपुर पुलिस टीम उ0नि0 जगदीश यादव मय हमराह का0 पंकज बाबू के देखभाल क्षेत्र, शांति व्यवस्था ड्यूटी व पेण्डिग विवेचना व तलाश वांछित अभियुक्त व सुरागरसी पतारसी व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन में मामूर होकर मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर हिकमत अमली से अभियुक्त उपरोक्त को पुलिस हिरासत में लिया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 0124/23 धारा 379/411 भादवि0 पंजीकृत है । अभि0गण उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त –
1.श्याम जी विश्वकर्मा पुत्र शीतला प्रसाद विश्वकर्मा निवासी दौलतपुर थाना कादीपुर सुलतानपुर
2.रोहित कुमार पुत्र राम प्यारे निवासी चतुरपुर खिजराबाद थाना कादीपुर सुलतानपुर

थाना जयसिंहपुर
थाना जयसिंहपुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त रोहित सोनी पुत्र उमेश सोनी नि0 बिरसिंहपुर थाना जयसिंहपुर सुलतानपुर को 01 अदद अवैध तलवार लोहे की के साथ गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 115/23 धारा 4/25 आयुध अधि0 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाह
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना अखण्डनगर से 02, थाना कुड़वार से 06,थाना धम्मौर से 02, थाना चांदा से 07 कुल 07 व्यक्तियों को शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया ।

सुल्तानपुर निकाय चुनाव में वापसी के उपरान्त वैध उम्मीदवारों का देखे विवरण।

Leave A Reply

Your email address will not be published.