- Advertisement -

सुल्तानपुर-फसल जलने पर गुरुवार को पहुंचे विधायक मोहम्मद ताहिर खान,किसानों को बंधाया ढांढस।

0 72

सुल्तानपुर-फसल जलने पर ढांढस बंधाने गुरुवार को पहुंचे विधायक मोहम्मद ताहिर खान। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के असरखपुर गांव में शुक्रवार को अज्ञात कारणों आए दर्जनों किसानों के 20 बीघा से अधिक खेत में खड़ी फसल के बर्बाद होने के बाद इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान किसानों को हाल जानने के लिए असरखपुर गांव पहुंचे। उन्होंने किसानों को ढांढस बंधाया। और मौके पर उपस्थित किसानों को अपने पास से नगद सहायता भी की।विधायक ने एसडीएम बल्दीराय महेंद्र कुमार श्रीवास्तव से फोन पर वार्ता कर किसानो के हुए नुकसान का जल्द से जल्द मुआबजा दिलाने की बात कही।इस मौके पर बल्दीराय ब्लाक अध्यक्ष बृजेश यादव, प्रधान अर्जुन यादव, अख्तर रजा,राधेश्याम यादव,टीपू अंसारी,अब्दुल्ला खान,सज्जाद रहमान आदि लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -

सुलतानपुर नगर निकाय चुनाव व रमजान माह को लेकर कूरेभार में एएसपी द्वारा पुलिस बल के साथ किया गया पैदल गस्त।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.