- Advertisement -

सुल्तानपुर-बीज भंडारों और रायसायनिक खाद की दुकानों की होगी जियो टैगिंग-एसएन चौधरी

0 134

सभी सरकारी और प्राइवेट दुकानों का पीएम गति शक्ति पोर्टल पर होगा अंकन

- Advertisement -

- Advertisement -

सुलतानपुर । जिले में संचालित खाद और बीज की दुकानों का प्रधानमंत्री गति शक्ति पोर्टल पर अंकल होगा ।  सभी दुकान की जियो टैगिंग की जाएगी ।  इसे एक अभियान के रूप में पूरे जिले में चलाया जा रहा है ।  इसके लिए कृषि विभाग के कर्मचारी अवकाश के दिन भी कार्य करेंगे । यह कहना है जिला कृषि अधिकारी सदानंद चौधरी का । 
                  जिला कृषि अधिकारी एसएन चौधरी ने के डी न्यूज़ यूपी से बात करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री गति शक्ति पोर्टल पर सरकारी तथा प्राइवेट दुकानों के साथ केवीके समितियों की भी जिओ टैगिंग होगी । इसके लिए सभी साधन सहकारी समितियों के संचालक और सचिव को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं । उन्होंने बताया कि जनपद में कुल खाद और बीज की 800 दुकान  संचालित है । जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि केंद्र की भी जि शासन कांग्रेश आने पर और गुणवत्ता पर सुविधा किसानों को उपलब्ध हो इसके लिए दुकान और समितियों की जियो टैगिंग की जा रही है इसके लिए  समय निर्धारित किया गया है ।  जिला कृषि अधिकारी के मुताबिक जो दुकानदार छूट जाएंगे उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी ऐसे में अवकाश के दिन भी सभी दुकानदार  दुकान जियो टैग करवाएं ,जिससे सभी दुकान और समितियों को जियो टैगिंग हो सके ।
[ जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जिले की समितियां से जुड़े गी जिसमें साधन सहकारी समिति सीएफ एफबी एग्री जंक्शन विपणन बिक्री की दुकानों का अंकन होगा । जिला कृषि अधिकारी एसएन चौधरी ने बताया कि फार्म मशीनरी बैंक, कस्टम हायरिंग सेंटर, बीज विधायन संयंत्र और प्रेस्टि साइज का भी जिओ टैगिंग होगा । उन्होंने बताया कि कृषि विभाग के कर्मचारी जियो टैगिंग के लिए लगे हुए हैं । ऐसे में सरकारी या प्राइवेट दुकानदार अपनी दुकान ना बंद करें । सभी कर्मियों का सहयोग करें जिससे सभी का पोर्टल पर अंकन हो सके ।

जब महिला अस्पताल के निरीक्षण दौरान दिखा सुल्तानपुर जिलाधिकारी जसजीत कौर का ममतामयी रूप,सभी हुए दंग।

Leave A Reply

Your email address will not be published.