- Advertisement -

सुल्तानपुर-शैक्षिक भ्रमण पर रवाना हुए प्राइमरी के सितारे,प्रधान प्रतिनिधि ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

0 61

शैक्षिक भ्रमण पर रवाना हुए प्राइमरी के सितारे

प्रधान प्रतिनिधि धर्मेंद्र तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

- Advertisement -

- Advertisement -

सुल्तानपुर- किताबी ज्ञान को हकीकत की जमीन पर देखने के लिए बल्दीराय ब्लाक के प्राथमिक स्कूल कांपा के कक्षा 4,5 व कक्षा 5 पास होनहार बच्चों की टीम को आज प्रधान प्रतिनिधि धर्मेंद्र तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर शैक्षिक भ्रमण के लिए रवाना किया। एक दिवसीय पर्यटन के माध्यम से छात्र-छात्राओं को लखनऊ के इतिहास के बारे में बताया जाएगा।खंड शिक्षा अधिकारी रोजी सिंह ने कहा कि लखनऊ में ऐतिहासिक दृष्टिकोण से बहुत कुछ देखने और समझने लायक है। किताबी ज्ञान से अलग यदि एक बार ऐतिहासिक स्थलों को देख लिया जाए तो उससे मिली जानकारी अमिट हो जाती है। शैक्षिक भ्रमण से लौटने के बाद बच्चों में जो जिज्ञासा और आत्मविश्वास का भाव पैदा लेता है, वह उनकी आगे की पढ़ाई के लिए लाभकारी होगा। इससे बच्चों में सीखने का एक नया दृष्टिकोण विकसित होगा। बच्चों के इस दल का नेतृत्व कर रहे प्रधानाध्यापक वैभव सिंह ने बताया कि लखनऊ चिड़िया घर,अम्बेडकर पार्क आदि का भ्रमण करेगी। टीम के साथ संजय कुमार ओझा,दिलशाद अहमद,संध्या, संगीता, रामजीत व सब्बीर आदि उपस्थित थे।

सुल्तानपुर-राकेश सिंह पालीवाल लायंस क्लब मिड टाउन के अध्यक्ष चुने गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.