सुल्तानपुर-अवैध तमन्चे और चोरी किये हुए गहने, रूपये के साथ तीन अभियुक्त हुए गिरफ्तार।
प्रेस नोट संख्या-119
दिनांक- 21.04.2023
जनपद सुलतानपुर
थाना कादीपुर पुलिस टीम द्वारा 03 नफर वांछित अभियुक्तो को अवैध तमन्चे व चोरी किये हुए गहने व रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर महोदय के आदेश के अनुपालन में वांछित/संदिग्ध अभियुक्तो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व क्षेत्राधिकारी कादीपुर महोदय के निर्देशन में थाना कादीपुर पुलिस टीम उ0नि0 कृष्णा प्रसाद वर्मा व उ0नि0 संजय कुमार यादव मय हमराह के देखभाल क्षेत्र व पेण्डिग विवेचना व तलाश वांछित अभियुक्त व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन में मामूर होकर मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर हिकमत अमली से अभियुक्तगण उपरोक्त को पुलिस हिरासत में लिया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 178/23 धारा 3/25 आयुध अधि0 पंजीकृत किया गया है । तथा मु0अ0सं0 497/22 धारा 457/380/411 भादवि0 व मु0अ0सं0 129/23 धारा 457/380/411 भादवि0 थाना कादीपुर सुलतानपुर पूर्व से पंजीकृत है । अभि0गण उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त –
- महेन्द्र मौर्या उर्फ महेन्द्र प्रताप पुत्र रामअवतार निवासी शोभीपुर थाना चांदा जनपद
- साहिल उर्फ डमरू पुत्र नबीजान निवासी सिंघावल थाना सिगरामऊ जनपद जौनपुर
- सोनू उर्फ मतीन शेख पुत्र अली रजा निवासी रामगंज थाना देवसरा जनपद
बरामदगी माल- - अभियुक्त महेन्द्र मौर्या के पास से कुल 8,680 रूपया व चोरी के गहने लाकेट पीली धातु, लेडिज अंगुठी पीली धातु, कमर बन्द सफेद धातु, पायल सफेद धातु व एक अदद तमन्चा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद होना ।
- अभियुक्त साहिल उपरोक्त के पास से एक लेडिज अंगुठी, एक जोडी झाला पीली धातु, तीन जोडी पायल सफेद धातु, एक अदद बिछिया सफेद धातु व कुल 7040 रूपया बरामद होना ।
- अभियुक्त सोनू उपरोक्त के पास से एक अदद पायल व चार जोडी विछिया सफेद धातु व कुल 7280 रूपया बरामद होना
आपराधिक इतिहास महेन्द्र मौर्या पुत्र राम अवतार नि0 शोभीपुर थाना चांदा सुलतानपुर
क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना
1 284/17 379/411 भादवि0 चांदा सुलतानपुर
2 82/19 380/411/457 बदलापुर जौनपुर
3 20/22 379/411 भादवि0 पट्टी प्रतापगढ
4 68/22 411/414 भादवि0 पट्टी प्रतापगढ
आपराधिक इतिहास सोनू उर्फ मतीन शेख पुत्र अलीरजा नि0 रामगंज थाना देवसरा जनपद प्रतापगढ
क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना
1 79/21 380/411/461 भादवि0 चांदा सुलतानपुर
2 98/21 3/25 आयुध अधि0 चांदा सुलतानपुर
3 20/22 379/411 भादवि0 पट्टी प्रतापगढ
4 68/22 411/414 भादवि0 पट्टी प्रतापगढ
आपराधिक इतिहास साहिल उर्फ डमरू पुत्र नबीजान नि0 सिंघावल थाना सिंगरामऊ जौनपुर
क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना
1 363/22 380/411/120 बी भादवि0 बक्सा जौनपुर
पुलिस टीम –
- प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सिंह
- उ0नि0 कृष्णा प्रसाद वर्मा
- उ0नि0 संजय कुमार यादव
- हे0का0 रवि प्रताप सिंह
- का0 सुशील मौर्या
- का0 अभिषेक चौधरी
संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम में प्रदेश में सुलतानपुर जनपद रहा अव्वल,CMO DPRO ने दी जानकारी।