- Advertisement -

सुल्तानपुर-अचानक 25 बीघा फसल जल कर हुई राख,फसल जलने पर ढांढस बंधाने पहुंचे विधायक।

0 67

गेहूं के खेत में लगी आग,25 बीघा फसल राख

सुल्तानपुर।वलीपुर के अशरखपुर गांव में गेंहू के खेत में अचानक आग लग गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना फायर स्टेशन को दी। इस दौरान 25 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।बल्दीराय थाना क्षेत्र के वलीपुर अशरखपुर गांव के पास गेहूं के खेत में दोपहर के वक्त अचानक आग लग गई। फसल को आंखों के सामने जलते हुए देख ग्रामीणों ने पहले इसकी सूचना फायर स्टेशन को दी। इस बीच फायर ब्रिगेड व ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर काबू पा लिया।एसडीएम महेंद्र कुमार श्रीवास्तव बोले,आग से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए लेखपाल व राजस्व निरीक्षक की टीम को मौके पर भेजा गया है। मुआवजे के लिए रिपोर्ट मंडी परिषद को भेजा जायेगा।

- Advertisement -


[ सुल्तानपुर-फसल जलने पर ढांढस बंधाने पहुंचे विधायक।बल्दीराय तहसील क्षेत्र के मोहम्मदपुर काजी गांव में दो दर्जन किसानों के 41 बीघा से अधिक खेत में खड़ी फसल के बर्बाद होने के बाद इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान किसानों को हाल जानने के लिए गांव पहुंचे। उन्होंने किसानों को ढांढस बंधाया।मौके पर पहुंचे एसडीएम बल्दीराय महेंद्र कुमार श्रीवास्तव व तहसीलदार घनश्याम भारतीय ने नुकसान का जायजा लिया। नुकसान के आकलन के लिए राजस्व कर्मियों की दो टीमें गठित की हैं।

- Advertisement -

सुल्तानपुर डीएम जसजीत कौर ने निर्माणाधीन परियोजनाओं की सुस्त प्रगति पर एक्सईएन को दी चेतावनी, कार्य सुधार की दी हिदायत।

Leave A Reply

Your email address will not be published.