- Advertisement -

सुल्तानपुर-सरकार की योजनाओं से बदली गरीबों की जिंदगी,चुनौतियों को अवसर में बदले स्वयं सहायता समूह-सांसद मेनका।

0 98

सरकार की योजनाओं से बदली गरीबों की जिंदगी : सांसद मेनका

चुनौतियों को अवसर में बदले स्वयं सहायता समूह

- Advertisement -

- Advertisement -

सुलतानपुर-पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने संसदीय क्षेत्र दौरे के तीसरे व अंतिम दिन बल्दीराय तहसील क्षेत्र के देहली बाजार में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत स्थापित उद्यमिता प्रेरणा महिला लघु उद्योग में पोषाहार बनाने की यूनिट का शुभारंभ किया।इसके बाद श्रीमती गांधी हर्ष महिला पीजी कालेज देहली बाजार में स्वयं सहायता समूह के क्लस्टर लेवल फेडरेशन में शामिल हुई।श्रीमती गांधी ने स्वयं सहायता समूह की बैठक को संबोधित करते हुए कहा मैं चाहती हूं समूह ऐसे काम शुरू करें जो देश की शान बन सके।श्रीमती गांधी ने कहा सुल्तानपुर में समूह की एक लाख से अधिक महिलाएं केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं से जुड़कर स्वावलंबी हुई है।श्रीमती गांधी ने कहा जब स्वयं सहायता समूह लखनऊ में सलमा सितारा,बेंगलुरु में पुराने अखबार से पेंसिल बनाने,लद्दाख में गधे के दूध से साबुन बनाने के काम से अमीर बन सकता है। तो सुलतानपुर मेहंदी व बांस की खेती कर क्यों नही अमीर बन सकता।उन्होंने समूहों का आह्वान किया कि वह चुनौतियों को अवसर में बदलकर सुल्तानपुर का नाम पूरी दुनिया में रोशन करे।इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार,भाजपा नेता विकास शुक्ला,विशाल शुक्ला,शशिकांत पांडे,बीडीओ धनपतगंज पंकज कुमार गौतम,प्रधान बलवंत सिंह,प्रधान राजेश दूबे,त्रिनेत्र पांडेय,उत्तम सिंह,प्रधान जय प्रकाश मिश्रा,गोनू मिश्रा,अवधेश दुबे,प्रधान हजारी लाल साहू,विजय सिंह रघुवंशी आदि मौजूद रहे।

सुल्तानपुर-वाटर वूमेन का सीता कुंड धाम पर स्वागत,गोमती मित्रों ने किया सम्मानित।

Leave A Reply

Your email address will not be published.