- Advertisement -

गनपत सहाय पी.जी कालेज सुल्तानपुर में विश्वविद्यालयी परीक्षा शुरू।

0 75

सुल्तानपुर समाचार – स्थानीय गनपत सहाय पी.जी कालेज सुल्तानपुर में विश्वविद्यालयी परीक्षा में प्रातः पाली बी.ए.भाग तीन चित्रकला,बी.एस- सी भाग तीन गणित बी.एस- सी भाग तीन माइक्रो बायोलॉजी,बी.एस- सी.एजी प्रथम सेमेस्टर एवं बी.एस सी एजी पंचम सेमेस्टर,बी.एस-सी.भाग दो गणित /माइक्रो बायोलॉजी तथा एल.एल- बी प्रथम सेमेस्टर एवं पंचम सेमेस्टर की परीक्षा में कुल लगभग 750 परीक्षार्थी ।
द्वितीय पाली में एल.एल- बी तृतीय सेमेस्टर एवं बी.एस- सी एजी तृतीय सेमेस्टर के कुल 229 परीक्षार्थी रहे।
प्राचार्य प्रो.अंग्रेज़ सिंह ने बताया कि नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए प्रवेश द्वार पर ही आंतरिक उड़ाका दल के सदस्यों द्वारा सघन तलाशी लेकर परीक्षा रूम मे जाने दिया जाता है। जिसमें मुख्य रूप से प्रो.विनायक कुमार तिवारी,प्रो.शक्ति सिंह,प्रो मो.शाहिद,प्रो.मो.शमीम,डॉ. अजय मिश्र,डॉ.आशीष दूबे सहित दर्जनों प्राध्यापक उपस्थित रहे।परीक्षा के सहयोग में लच्छमी नारायण शुक्ल,डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,अरविन्द तिवारी, दिनेश दूबे इत्यादि लगे रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.