- Advertisement -

सीएम योगी के कार्यक्रम को लेकर डीएम एसपी ने मीडिया से की वार्ता,सूचनाअधिकारी ने जारी किया एलर्ट,कौन से पत्रकारों की होगी एंट्री?

0 101

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जनपद सुलतानपुर में भ्रमण कार्यक्रम 04 मई, को अपरान्ह 01ः50 मिनट पर सर्कस ग्राउण्ड, जी.आई.सी. विवेक नगर, सुलतनापुर में जनसभा कार्यक्रम प्रस्तावित है।इसी मामले को लेकर जनपद के जिलाधिकारी जसजीत कौर और पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता की गई,जिसमे जिलाधिकारी द्वारा पत्रकारों से कार्यक्रम को लेकर वार्ता की गई।क्या कहती है जिलाधिकारी जसजीत कौर आप भी सुने।

सेवा में,
समस्त सम्पादक/
ब्यूरो प्रमुख प्रिन्ट/
इलेक्ट्राॅनिक मीडिया/न्यूज एजेन्सी,
जनपद सुलतानपुर।

- Advertisement -

महोदय,
मा0 मुख्यमंत्री, उ0प्र0 श्री योगी आदित्यनाथ जी का जनपद सुलतानपुर भ्रमण कार्यक्रम 04 मई, 2023 को अपरान्ह 01ः50 बजे सर्कस ग्राउण्ड, जी.आई.सी. विवेक नगर, सुलतनापुर में जनसभा कार्यक्रम प्रस्तावित है।
अतएव आपसे अनुरोध है कि प्रेस कवरेज हेतु अपने संस्थान (प्रिन्ट/इलेक्ट्राॅनिक मीडिया/न्यूज एजेन्सी) के अधिकृत/इच्छुक जिला मुख्यालय के प्रेस प्रतिनिधियों का प्राधिकार पत्र, संस्थान का परिचय पत्र, आधारकार्ड की स्वप्रमाणित छायाप्रति के साथ प्रार्थना पत्र सहित 02 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ्स अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में दिनांक .03.5.2023 सायं 06 बजे तक प्रत्येक दशा में उपलब्ध कराने का कष्ट करें, ताकि समय से प्रेस पास सम्बन्धित को जारी कराया जा सके।
नोटः- शासन के द्वारा दिये गये के निर्देश के अनुक्रम में मा0 मुख्यमंत्री के जनसभा कार्यक्रम में प्रेस कवरेज हेतु एक मीडिया (इलेक्ट्राॅनिक/प्रिन्ट) संस्थान से एक ही पास निर्गत किया जायेगा। यूट्यूब, पोर्टल, सोशल मीडिया, साप्ताहिक व पाक्षिक सामाचार पत्रों का प्रेस पास निर्गत नहीं किया जायेगा।

- Advertisement -


सीएम योगी के कार्यक्रम को लेकर डीएम एसपी ने मीडिया से की वार्ता,सूचनाअधिकारी ने जारी किया एलर्ट,कौन से पत्रकारों की होगी एंट्री?

                                                                                                                                                       भवदीय,


                                                                                                                                            (डाॅ0 धीरेन्द्र कुमार)                                                                                                                                           जिला सूचना अधिकारी,                                                                                                                                                सुलतानपुर।
Leave A Reply

Your email address will not be published.