सुल्तानपुर-बल्दीराय के सेंट जॉन्स कान्वेंट स्कूल गनापुर का परीक्षा फल रहा शत-प्रतिशत
बल्दीराय के सेंट जॉन्स कान्वेंट स्कूल गनापुर का परीक्षा फल रहा शत-प्रतिशत
सुल्तानपुर-बल्दीराय तहसील क्षेत्र के सेंट जॉन्स कान्वेंट स्कूल गानापुर का परीक्षा फल शत-प्रतिशत रहा। छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर देखी गई।आईसीएससी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर मीडिएट का परीक्षा फल रविवार को घोषित हुआ।छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में अपनी मेधा का प्रदर्शन किया है।ग्रामीण क्षेत्र के भी छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। परीक्षा फल घोषित होने के बाद छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल गए। शिक्षकों व परिवार के लोगों ने छात्रों को मिठाई खिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया है।बल्दीराय तहसील क्षेत्र के सेंट जॉन्स कॉन्वेंट स्कूल गनापुर का परीक्षा परिणाम आईसीएससी परीक्षा में भाव्या शुक्ला 96.2 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय में प्रथम ,उत्कर्ष अग्रहरि 93 प्रतिशत अंक पाकर द्वितीय व खुशबू खान 90 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।विद्यालय प्रबंधक व प्रिंसिपल शिवम श्रीवास्तव ने बताया कि तहसील बल्दीराय का एक मात्र आईसीआईसी बोर्ड द्वारा संचालित विद्यालय सेंट जॉन्स कॉन्वेंट स्कूल का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा।आईसीएससी की छात्रा भाव्या शुक्ला ने विद्यालय में सर्वाधिक 96.2 प्रतिशत अंक अर्जित किया है। परीक्षाफल को लेकर छात्र-छात्राओं में उत्साह रहा।
युवक के अपहरण मामले में सुल्तानपुर हलियापुर मार्ग ग्रामीणों ने किया जाम।