- Advertisement -

सुल्तानपुर-मेरी कथनी -करनी में अन्तर नही,जो कहा किया : सांसद मेनका

0 74

शहर में घुसते ही लोगों को स्मार्ट सिटी का हो एहसास : मेनका

मेरी कथनी -करनी में अन्तर नही,जो कहा किया : सांसद मेनका

- Advertisement -

- Advertisement -

सुलतानपुर।पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी के चार दिवसीय दौरे पर दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा असरोगा टोल प्लाजा पहुंचने पर भाजपाइयों ने जोरदार स्वागत किया।टोल प्लाजा से श्रीमती गांधी सीधे घासीगंज में आयोजित सभा को संबोधित करने पहुंची।यहां पर नगर पालिका चेयरमैन प्रत्याशी प्रवीन कुमार अग्रवाल व भाजपा सभासद प्रत्याशी स्नेहलता श्रीवास्तव एव शाहगंज भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में नगर वासियों को संबोधित किया। उन्होंने अपनी तमाम उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा मैं चाहती हूं शहर को इतना हरा- भरा व विकसित करूं कि लोगों को घुसते ही स्मार्ट सिटी का एहसास हो।उन्होंने कहा मेरी कथनी- करनी में अंतर नहीं है, जो कहती हूं उसको करती हूं।इस दौरान शहर विधायक विनोद सिंह, चेयरमैन प्रत्याशी प्रवीन कुमार अग्रवाल ने भी संबोधित किया।इस मौके पर भाजपा नेता शशिकांत पाण्डे,
विजय सिंह रघुवंशी, श्याम बहादुर पाण्डे,
बाबी सिंह,अजादार हुसैन,अरूण द्विवेदी, अयोध्या प्रसाद वर्मा, मनोज श्रीवास्तव , संतोष दूबे, प्रदीप यादव, प्रशांत द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

सुल्तानपुर-शहर के लोगों से मेरा पारिवारिक रिश्ता : प्रवीन कुमार अग्रवाल

Leave A Reply

Your email address will not be published.