- Advertisement -

सुल्तानपुर- 579 टैबलेट का वितरण किया गया,नौजवानों के चेहरों पर खिली मुस्कान

0 124

टेबलेट पाकर नौजवानों के चेहरों पर खिली मुस्कान
संत तुलसीदास पीजी कॉलेज कादीपुर सुलतानपुर परास्नातक एम ए , एम कॉम तथा एम एड के विद्यार्थियों को टैबलेट का वितरण किया गया । इस वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राजेश गौतम माननीय विधायक कादीपुर सम्मलित थे। माननीय विधायक ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि डिजिटल सशक्तिकरण के लिए सरकार की टैबलेट योजना महत्वाकांक्षी और क्रांतिकारी योजना है। महाविद्यालय के प्रबंधक सौरभ त्रिपाठी ने डिजटलीकरण के युग में टैबलेट वितरण को छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी बताया। प्राचार्य प्रो आर एन सिंह ने स्मार्टफोन और टैबलेट को राष्ट्रीय शिक्षा नीति की गतिशीलता में अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। वितरण प्रभारी प्रो जितेंद्र तिवारी ने अनुसार आज कुल छात्र छात्राओं को 579 टैबलेट का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रो मदन मोहन सिंह ,डॉ एस वी सिंह, डॉ सतीश सिंह ,डॉ संजीव रतन गुप्ता डॉ राजकुमार सिंह ,डॉ समीर पांडे डॉ कुमुद ,डॉ अर्चना ,डॉ जीनत डॉ रविंद्र, नीरज कुमार, राकेश कुमार डॉ सुरेंद्र प्रताप तिवारी उपस्थित रहे ।

- Advertisement -

सुल्तानपुर-नवसृजित नगर पंचायत लंभुआ में एसडीएम ने चेयरमैन अंगद सिंह को दिलाई शपथ। https://awadhitak.com

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.