- Advertisement -

अमेठी के बेलखेरी में युवा विराट कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।

0 87

बेलखेरी में युवा विराट कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह

अमेठी : बेलखरी निवासी कवि रामचंद्र ‘सरस’ और श्याम लाल के आयोजकत्व में 29 अप्रैल की शाम युवा विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि अंबेडकरवादी सामाजिक चिंतक डॉ सुनील दत्त रहे। उन्होंने बाबा साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित किया और उनके जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला। मेहंदी में तलवार खंडकाव्य के रचनाकार हेमंत सिंह ‘राजपूत’ ( फर्रुखाबाद) तथा डॉ केशव गुप्ता( सुल्तानपुर) ने विशिष्ट अतिथि के रूप में अपने अपने उदबोधन में बाबा साहब के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए, सम्मुख उपस्थित श्रोताओं को समाज और देश के प्रति अपने कर्तव्य के निर्वहन हेतु प्रेरित किया, साथ ही प्रखर वक्ता श्री अनिल श्रीवास्तव ( मेन्स यूनियन अध्यक्ष उ. रे. सुल्तानपुर) जी ने अपने उदबोधन में कवियों के कविताओं का विश्लेषण करते हुए, समाज में वैचारिक कार्यक्रम के अनवरत आयोजन हेतु जन समूह को बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग करने के लिए आह्वान किया।
कवियों की कड़ी में जौनपुर से पधारे नासिर जौनपुरी, फैजाबाद से पधारे सोभनाथ ‘दद्दा’, शरद गुस्ताख सुल्तानपुर, शिव नरेश भारती कौशांबी, शिव शंकर कुशवाहा ‘शरारती’ प्रयागराज, कौशल किशोर ‘दक्ष’ हरदोई, के अलावा नरेंद्र लहरी, सागर बंधु सागर, जगदीश प्रसाद जुगनू, अनिल अनुराग, राजेंद्र यादव सरगम, गंगा प्रसाद मानव, रामचंद्र सरस, संतोष संगम, हरिराम बौद्ध, बैरागीराम बौद्ध आदि ने भी गीतों और कविताओं के माध्यम से डॉ अंबेडकर के अनछुए पहलुओं को उजागर करने का प्रयास किया।
इस कवि सम्मेलन का कुशलतापूर्वक सफल संचालन युवा कवि संतोष ‘संगम’ ने किया। इस कवि सम्मेलन की अध्यक्षता बौद्ध भिक्षु धम्मदीप ने किया। उन्होंने तिसरण और पंचशील गमन कराया। इस अवसर पर सामाजिक बुद्धिजीवी संजय कुमार, रामफल फौजी, रामचंद्र गुरुजी, राम सुमिरन चक्रवर्ती, सुरेंद्र कुमार, तुलसीराम, फूलचंद, संजय कुमार राव, डॉ एसके राव, जियालाल, त्रिभुवन दत्त, जितेंद्र कुमार, ललित कुमार, नन्हे लाल, दिलीप कुमार, रामप्रसाद, अभिषेक, धर्मराज आदि ने भी बाबा साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

- Advertisement -

- Advertisement -

बीस हजार के इनामियाँ हिस्ट्रीशीटर गब्बर को सुल्तानपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Leave A Reply

Your email address will not be published.