- Advertisement -

गोमती मित्रों के श्रमदान का दिखने लगा परिणाम,नगरवासी पहुंचने लगे नित्य सीताकुंड धाम

0 76

गोमती मित्रों के श्रमदान का दिखने लगा परिणाम,नगरवासी पहुंचने लगे नित्य सीताकुंड धाम

गोमती मित्रों के स्वच्छता श्रमदान का अब सीताकुंड धाम पर असर दिखने लगा है,जहां पहले इक्का-दुक्का लोग नजर आते थे या वही नजर आते थे जो धार्मिक कर्मकांड की वजह से वहां पहुंचने को मजबूर थे वहीं अब सुबह शाम अधिसंख्य लोग सीता कुंड धाम पहुंचकर ना केवल तट का आनंद लेते हैं बल्कि गोमती मित्रों के प्रयास की मुक्त कंठ से सराहना भी करते हैं, गोमती मित्रों के लिए इससे बड़ा और कोई पारितोषिक हो भी नहीं सकता, रविवार 28 मई का श्रमदान भी गोमती मित्रों ने प्रातः 6:00 से शुरू किया और 3 घंटे की अथक मेहनत के साथ पूरे परिसर को साफ सुथरा कर दिया, यहां तक कि जो नालियां चोक थीं उन्हें भी साफ कर पानी के प्रवाह को सुचारू रूप से शुरू किया गया, श्रमदान में मुख्य रूप से उपस्थित रहे संरक्षक रतन कसौधन, प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह, सेनजीत कसौधन दाऊ, युवा मंडल अध्यक्ष अजय वर्मा,राकेश मिश्रा,आलोक तिवारी,मुन्ना पाठक, रामेंद्र सिंह राणा,मुन्ना सोनी,दीपक मोदनवाल,अर्जुन,अरुण, आभास , पीयूष , तुषार चौधरी, ऋतिक,आयुष सोनी, अर्पित ,अभय आदि।

- Advertisement -

- Advertisement -

सुल्तानपुर सीएमओ द्वारा पांच साल तक के बच्चों को पोलियो खुराक पिलाकर”पोलियो अभियान” का किया गया शुभारंभ। https://awadhita

Leave A Reply

Your email address will not be published.