सुल्तानपुर-अद्वैत फाउंडेशन द्वारा बिजेथुआ महावीरन में किया गया भव्य भंडारे का आयोजन।
अद्वैत फाउंडेशन द्वारा बिजेथुआ महावीरन में किया गया भव्य भंडारे का आयोजन
सुल्तानपुर-मंगलवार आज महाबली हनुमान स्वामी का पावन धाम बिजेथुआ महावीरन सूरापुर कादीपुर सुल्तानपुर में अद्वैत फाउंडेशन व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया भंडारे में बिजेथुआ धाम में उपस्थित भक्तगण ने प्रसाद ग्रहण करके भंडारे को सफल बनाया तथा अद्वैत फाउंडेशन व स्पेक्ट्रम ग्रुप के संस्थापक श्री राम किशोर पांडे व चेयरमैन आनंद सावरण वाइस चेयरमैन दिव्या त्रिवेदी सेक्रेटरी सरोज पांडे व अद्वैत फाउंडेशन के ट्रस्टी अवधेश सिंह ने महावीर हनुमान स्वामी का दर्शन कर श्रृंगार किया व आरती पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। बताते चलें कि अद्वैत फाउंडेशन ट्रस्ट प्रत्येक वर्ष प्रत्येक बड़े मंगलवार को भंडारे के साथ-साथ बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराने का भी कार्य करता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोज चौरसिया, गौरव सिंह, सौरभ सिंह, उमेश शुक्ला ,मनीष दुबे, राजन पाठक, भोला गुप्ता ,सुरेंद्र पाठक तथा क्षेत्र की जनता का पूर्ण सहयोग रहा। विदित हो कि स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के तहत स्पेक्ट्रम हाई फार्मेसी कॉलेज जिसके अंतर्गत बी. फार्म व डी. फार्म तथा आईटीआई कॉलेज जिसमें इलेक्ट्रीशियन और फिटर व स्पेक्ट्रम कॉलेज में दिव्यांग बच्चों को उचित शिक्षा दिलाने के उद्देश्य से ही इसी वर्ष डी.एड. विशेष शिक्षा के अंतर्गत एच आई व आई डी डी कोर्स को भी संचालित किया जा रहा है तथा स्पेक्ट्रम ग्रुप द्वारा संचालित अन्य उपक्रमों में सावरण कोल्ड स्टोरेज व द डिवाइन होटल तथा द डिवाइन मैरिज लॉन का भी संचालन किया जा रहा है।
अयोध्या-नही रहे पत्रकार पितामह बाबू शीतला सिंह