- Advertisement -

सुल्तानपुर के बल्दीराय ब्लाक के हलियापुर में बनेगा मिनी स्टेडियम,एनएच के किनारे हुआ भूमि पूजन।

0 59

बल्दीराय ब्लाक के हलियापुर में बनेगा मिनी स्टेडियम

शुरुआत में 28 लाख से हो रहा निर्माण,एनएच के किनारे हुआ भूमि पूजन

- Advertisement -

- Advertisement -

सुल्तानपुर- बल्दीराय विकास खंड के हलियापुर में श्री सिंहराय भाले सुल्तान इंटरकॉलेज के खेल के मैदान पर मिनी स्टेडियम बनाया जाएगा।शुरुवाती प्रक्रिया में 28 लाख की कार्ययोजना क्षेत्र पंचायत से बनाई गई है।धीरे धीरे आवश्यकतानुसार और विकसित किया जाएगा।इसके लिए धन की कमी आड़े नहीं आएगी।उक्त बातें आज हलियापुर में स्टेडियम के लिए भूमिपूजन के दौरान ब्लॉक प्रमुख बल्दीराय शिव कुमार सिंह ने कही।हलियापुर थाने के बगल स्थित श्रीसिंहराय भालेसुल्तान इंटरकॉलेज के खाते की जमीन पर एक हेक्टेयर में खेल मैदान बना हुआ है।जिसमे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता भी समय समय पर हुई है।प्रमुख ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के द्वारा युवाओं के खेलकूद के लिए हर गाँव मे खेल मैदान विकसित करने को वरीयता दी जा रही है।इसी क्रम में क्षेत्रपंचायत निधि से हलियापुर ने राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित इस मैदान को मिनी स्टेडियम का रूप दिया जा रहा है।शनिवार को विधिवत भूमिपूजन कर इसकी शुरुआत की गई। भूमिपूजन में प्रमुख के साथ तहसीलदार घनश्याम भारतीय,खण्डविकास अधिकारी सत्यनारायण सिंह,कैप्टन देवनाथ सिंह,धर्मेंद्र तिवारी,दिग्विजय सिंह,थानाध्यक्ष आरवी सुमन, निर्मल सिंह,कुलदीप मिश्र,अजय सिंह, धीरेंद्र प्रताप सिंह,नंद कुमार सिंह, अखिलेश सिंह,मुदित सिंह,शुभम सिंह,श्यामप्रीत, अनूप सिंह,सोनू सिंह,चंद्र देव् सिंह,राम कुमार वर्मा,राम सिह,अरुण सिंह,बलराम यादव निर्भय सिंह, योगेंद्र सिंह सहित क्षेत्र से बड़ी संख्या में प्रधान,बीडीसी वव ग्रामवासी उपस्थित रहे।

सुल्तानपुर- श्रद्धालुओं को मिलेगी हर सुविधा अब धोपाप बनेगा पर्यटन क्षेत्र।

Leave A Reply

Your email address will not be published.