- Advertisement -

सुल्तानपुर-जीएसटी एवं फूड विभाग के द्वारा व्यापारी उत्पीड़न के विरोध में दिया गया मांग पत्र।

0 60

जीएसटी एवं फूड विभाग के द्वारा व्यापारी उत्पीड़न के विरोध में जिला अधिकारी महोदय को दिया गया मांग पत्र।
गोलाघाट से पयागीपुर तक तथा पयागीपुर से अहिमाने तक बनी सड़क की गुणवत्ता की जांच टी ए सी से कराने की व्यापारियों ने किया मांग

फूड विभाग के अधिकारियों द्वारा व्यापारियों से प्राइवेट व्यक्तियों द्वारा अवैध वसूली करने का लगाया आरोप
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री एवं लघु उद्योग भारती के संयोजक रविंद्र त्रिपाठी की अगुवाई में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल आदरणीया जिलाधिकारी जसजीत कौर से मिलकर जीएसटी फूड एवं अन्य समस्याओं को लेकर एक मांग पत्र दिया । जीएसटी से संबंधित मांग पत्र माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी के नाम संबोधित दिया गया जिसमें प्रदेश महामंत्री श्री त्रिपाठी ने लिखा है कि

- Advertisement -

- Advertisement -

हम व्यापारियों की जीएसटी के संबंध में मांग पत्र आपकी सेवा में प्रेषित है जिसको सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए व्यापारियों को राहत देने की कृपा करें।
महोदय जीएसटी विभाग द्वारा डोर टू डोर सर्वे करने का आदेश जारी हुआ है जिसमें केवल फर्जी कंपनियों या फर्जी बोगस फर्मों का ही सर्वे होना है लेकिन उसके आड़ में सभी व्यापारियों को विभाग द्वारा टारगेट किया जा रहा है जो बिल्कुल अनुचित एवं नियम विरुद्ध है। हम व्यापारियों की मांग है कि फर्जी कंपनियों या बोगस फर्मों की सूची जारी की जाए उन पर कार्यवाही की जाए लेकिन उनके आड़ में हम सभी व्यापारियों को बदनाम ना किया जाए और ऐसी फर्जी व बोगस फर्मों को पंजीयन देने वाले अधिकारियों के विरुद्ध भी कड़ी कार्यवाही की जाए करण की बिना अधिकारियों की मिलीभगत के कोई भी फर्जीवाड़ा होना संभव नहीं है।साथ ही साथ ऐसे कई अधिकारी है जिन्होंने आय से अधिक संपत्ति अर्जित कर रखी है उनकी भी जांच कराई जाए।
निवेदन —सर्वे के नाम पर अवैध वसूली न हो, सामान्य व्यापारियों को सर्वे के नाम पर अधिकारी परेशान ना करें। अधिकारियों द्वारा व्यापारियों के बीच में सर्वे के नाम पर दहशत फैलाकर अवैध वसूली करने का प्रयास किया जा रहा है जिस पर तत्काल अंकुश लगाते हुए जारी निर्देश को वापस लेते हुए फर्जी कंपनियों ,फर्जी फर्मो की सूची जारी की जाए उसके बाद ही सर्वे कराया जाना उचित है।
प्रदेश महामंत्री रवींद्र त्रिपाठी ने जिला अधिकारी महोदय से कहा कि बाजार भ्रमण के दौरान व्यापारियों ने शिकायत किया कि फ़ूड विभाग के अधिकारियों द्वारा प्राइवेट व्यक्तियों को लेकर नमूना भरने का भय दिखाकर अवैध वसुली करने का प्रयास कर रहे हैं और पंजीयन के नाम पर ₹100 की जगह ₹2000 लेने और 2000 की जगह 5000 लेने की शिकायत व्यापारियों ने किया है।
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री श्री त्रिपाठी ने गोलाघाट से पयागीपुर तक तथा पयागीपुर से अहिमाने तक सड़क सुंदरीकरण योजना के तहत बनी सड़क एवं डिवाइडर की गुणवत्ता बेहद खराब होने की शिकायत करते हुए इन सड़कों की जांच
टी ए सी या अन्य स्वतंत्र इकाई से कराने की मांग की तथा तत्काल सड़क की मरम्मत कराने की मांग की।
श्री त्रिपाठी ने जिलाधिकारी महोदय से मांग किया कि पयागीपुर से अहिमाने तक बनी सड़क सुंदरीकरण योजना के तहत बीच में पोल पर लगी लाइटें बहुत दिनों बाद तत्कालीन जिलाधिकारी रवीश गुप्ता जी के आदेश पर जलवाई गई लेकिन यह लाइट पुनः बंद हो गई है जिसे तत्काल दिलवाने की कृपा की जाए।
प्रदेश संगठन मंत्री अनूप श्रीवास्तव ने जिला अधिकारी महोदय को अवगत कराया कि चोपड़ा गली के सामने 4 बाई 4 का गड्ढा बना हुआ है जिसको सड़क की लेबल में बंद करवाने की कृपा की जाए।
मांग पत्र देने वालों के जिला उपाध्यक्ष राजू अग्रवाल तहसील अध्यक्ष राजेंद्र कसौधन, नगर अध्यक्ष समीर मयंक, राजीव सोनी, रवी मोहन, अमित सोनी आशीष त्रिपाठी रवि उपाध्याय सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।

सुल्तानपुर-एयर फोर्स से रिटायर्ड फौजी की अचानक हृदयगति रुकने से हुई मौत।

Leave A Reply

Your email address will not be published.