- Advertisement -

सुल्तानपुर-डॉक्टर ब्रांड फिनायल कंपनी ने सुल्तानपुर में नकली डॉ फिनायल का किया सनसनीखेज खुलासा।

0 76

अधिकृत डीलर बेचते मिले नकली डॉ फिनायल ब्रांड, मुकदमा दर्ज

- Advertisement -

सुल्तानपुर : डॉक्टर ब्रांड फिनायल कंपनी ने सुल्तानपुर में सनसनीखेज खुलासा किया है। अधिकृत डीलर ही ब्रांड के नकली उत्पाद बेचते हुए रंगे हाथ पकड़े गए हैं। शहर के पॉश इलाके डाकघर चौराहे पर डीलर के पास नकली डॉक्टर ब्रांड फिनायल पुलिस की मदद से कंपनी ने 18 बोतलें बरामद किया है।
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर गजेंद्र सिंह की तहरीर पर डाकखाना स्थित स्वास्तिक मेडिकल एजेंसी पर छापेमारी की गई। जहां से कंपनी का फर्जी लोगो व रैपर लगा नकली फिनायल बरामद हुआ। स्वस्तिक एजेंसी के मालिक परम जीत पांडेय के खिलाफ फर्जी ट्रेड मार्क यूज करने,कई नकली फिनायल बरामद करने के आरोप में मुकदमा कोतवाली नगर में पुलिस ने दर्ज कर लिया है। एमडी गजेंद्र सिंह के मुताबिक विक्रांत कैमिको इंडस्ट्रीज की तरफ से डॉक्टर ब्रांड नाम से फिनायल बनाया जाता है। फर्जी लोगो और रैपर लगाकर इसका काला कारोबार सुल्तानपुर में चल रहा था। नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय बोले, साक्ष्यों के आधार पर की जाएगी गिरफ्तारी की कार्रवाई।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.