- Advertisement -

सुल्तानपुर-नागरिक ईमानदारी से साथ आए,बिजली मीटर के बजाय बाईपास न प्रयोग करे-राकेश प्रसाद।

0 104

बिजली उपभोक्ताओं को ईमानदार बनना पड़ेगा,बाईपास बिजली का न करे प्रयोग- राकेश जिले में पखवारे भर से बिजली चेकिंग अभियान जारी है।बुधवार को नगर से सटे लोलेपुर,प्यारे पट्टी में घर घर बिजली चेक किया गया।करीब दर्जन भर लोगो के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई।तीस किलोवाट की चोरी मिली।रोजाना चेकिंग जारी रहेगी।नागरिक ईमानदारी से साथ आए,बिजली मीटर के बजाय बाईपास न प्रयोग करे। नागरिकों को डरने की जरूरत नही है।सच बताए।विभाग पूरी तरह से मदद में खड़ा मिलेगा।इसके इतर विभाग सख्ती से निपटेगा।बिजली का प्रयोग कर रहे है तो बिल देना ही होगा।किसी भी प्रकार का दबाव संभव नहीं है।चेकिंग टीम में सीनियर अफसर के साथ ही अधिशाषी अभियंता आशीष सिंह तोमर,गौरव त्रिपाठी व एसडीओ, जेई अन्य कर्मी मौजूद रहे।यह जानकारी मीडिया से रूबरू हो अधीक्षण अभियंता राकेश प्रसाद ने कही।

- Advertisement -

सुल्तानपुर-पुलिस डायरी से,जनपद में पुलिस द्वारा की गईं कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.