सुल्तानपुर-बुलडोजर से लक्ष्मणपुर के नाला व नवीन परती नगरपालिका भूमि से अवैध अतिक्रमण गया हटवाया।
चला बुलडोजर, नाले से हटा अतिक्रमण
सुल्तानपुर : एसडीएम सदर सीपी पाठक के आदेश पर तहसीलदार सदर अरविंद तिवारी व कुडवार के नेतृत्व में राजस्व व पुलिस टीम ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान। बुलडोजर से लक्ष्मणपुर के नाला व नवीन परती नगरपालिका भूमि से अवैध अतिक्रमण हटवाया। अतिक्रमणकारियों को दोबारा अवैध कब्जा करने पर दी गई सख्त कार्रवाई की चेतावनी। टीम में नायब तहसीलदार दीपांकर, लेखपाल सुनील सिंह, रामपाल मिश्रा आदि मौजूद रहे। एसडीएम सदर सीपी पाठक बोले, दोबारा अतिक्रमण पर दर्ज किया जाएगा मुकदमा।
सुल्तानपुर-गरीब बंदियों को निशुल्क मिलेगी कानूनी सहायता,जेल निरीक्षण में बोले एडीजे। https://awadhita