- Advertisement -

सुल्तानपुर-शुक्लहिया गांव में धमासा माता मंदिर पर लगा नल,काफी दिनों से चल रहा है खराब,डीपीआरओ बोले जल्द कराया जाएगा ठीक।

0 93

डीपीआरओ अभिषेक शुक्ल ने कहा कि धमासा माता मंदिर पर लगा सरकारी नल को जल्द कराया जाएगा ठीक,हर ब्लाकों में टीम मुस्तैद।

- Advertisement -

सलीमपुर ग्रेंट गांव शुक्लहिया में स्थिति धमासा माता मंदिर पर लगा है नल,काफी दिनों से चल रहा है खराब

- Advertisement -

गर्मी ने दस्तक दे दी है थोड़े दिनों में तापमान और बढ़ेगा पर पानी के लिए लोगों को जूझना पड़ेगा। सुलतानपुर जिला पंचायत राज अधिकारी अभिषेक शुक्ल ने गर्मी में पेयजल संकट को दूर करने के गांवो में लगे इंडिया मार्का नल में खराबी पर मोबाइल नंबर जारी कर शिकायत पर काम शुरू कर दिया है। के.डी न्यूज़ से एक मुलाकात के दौरान बताया कि विकास क्षेत्र कूरेभार के सलीमपुर ग्रेंट शुक्लहिया गांव में धमसा माता मंदिर पर लगे इंडिया मार्का नल में पानी से ज्यादा बालू आने की शिकायत मिली है,टीम को सूचना दे दी गई हैं जल्द ही ठीक करा दिया जाएगा, ऐसे ही अन्य ब्लाकों से शिकायतें मिल रही है,हमारी प्राथमिकता है कि गांवों कस्बों में पेयजल आपूर्ति को बेहतर बनाए जाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। जहां भी हैंडपंप खराब हाने की शिकायत मिल रही है, वहां टीम भेजकर हैंडपंपों को ठीक कराया जाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.