सुल्तानपुर- श्रद्धालुओं को मिलेगी हर सुविधा अब धोपाप बनेगा पर्यटन क्षेत्र।
धोपाप बनेगा पर्यटन क्षेत्र,श्रद्धालुओं को मिलेगी हर सुविधा
सुल्तानपुर- नवसृजित लंभुआ नगर पंचायत में भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने के लिए सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार और विधायक एवं पूर्व पर्यटन मंत्री विनोद सिंह ने कमान संभाल ली है। शनिवार को सांसद प्रतिनिधि लंभुआ कस्बे के साथ आस-पड़ोस के ग्रामीण इलाकों में भी पहुंचे। विधायक विनोद सिंह की मौजूदगी में लोगों को भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से परिचित कराते हुए क्षेत्र का बेहतरीन विकास करने का वादा किया। सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार ने कहा कि नवसृजित नगर पंचायत का विकास भारतीय जनता पार्टी बेहतरीन ढंग और वैज्ञानिक तरीके से करेगी। प्रत्याशी विजय त्रिपाठी ने कहा कि हमारे एजेंडे में धोपाप धाम को नगरीय क्षेत्र से जोड़ना है। जिससे दूरदराज से आने वाले लोगों को ठहरने का उचित प्रबंध नवसृजित नगर पंचायत में दिया जा सके। इसके बाद धोपाप आने जाने के लिए बेहतर सड़क समेत अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इस दौरान लंभुआ कस्बे में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों का हुजूम निकला और नीतियों और एजेंडे से उन्हें परिचित कराया गया। इस मौके पर रमेश दुबे, नन्हे तिवारी, रतिपाल तिवारी, श्यामदेव, श्याम मोहन पाठक, महेंद्र सिंह, राजीव सिंह, प्रधान सुरेंद्र मिश्र, कैलाश प्रधान, सुरेश झा ,नवल किशोर मिश्रा, विपिन तिवारी, प्रशान्त द्विवेदी, प्रदीप यादव आदि लोग मौजूद रहे।
सुल्तानपुर- विधिक सेवा प्राधिकरण ने नगर के जीजीआईसी में लगाया जागरूकता कैम्प।