- Advertisement -

सुल्तानपुर-6 घंटे तक चले मान मंनौवल के बाद अंतिम संस्कार को तैयार हुए परिजन।

0 74

सुल्तानपुर ब्रेकिंग

6 घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अंतिम संस्कार को तैयार हुए परिजन। चांदा कोतवाली क्षेत्र में चौथी कक्षा के किशोर की मिली डेड बॉडी का मामला। 20 मई को चांदा कोतवाली के साढापुर गांव निवासी संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुआ था किशोर। बुधवार की भोर डेड बॉडी पहुंचने के बाद गांव में मच गया था कोहराम। मामले की गंभीरता को देखते हुए थे पहुंचे थे एसपी सोमेन वर्मा। सीओ लंभुआ अब्दुस सलाम के निष्पक्ष कार्रवाई के आश्वासन पर अंतिम संस्कार को राजी हुए परिजन। दोपहर 2:00 बजे के बाद किशोर को दी गई मिट्टी।

- Advertisement -

- Advertisement -

सुल्तानपुर-नागरिक ईमानदारी से साथ आए,बिजली मीटर के बजाय बाईपास न प्रयोग करे-राकेश प्रसाद।

Leave A Reply

Your email address will not be published.