- Advertisement -

सुल्तानपुर-अपहरण हुई युवती को पुलिस ने किया बरामद।

0 123

दहेज हत्यारोपी की गिरफ्तारी सहित अपहरण हुई युवती को पुलिस ने किया बरामद

महिलाओ के साथ बर्बरता करने वाले पर कड़क थानाध्यक्ष का अपराधियो को जेल भेजने वालो की संख्या में फिर हुआ इजाफा

- Advertisement -

सुल्तानपुर- प्रदेश की योगी सरकार निरन्तर महिलाओं की सुरक्षा के लिए नए नए नियम कानूनों को लाकर महिलाओं से साथ अपराध कारित करने वाले अपराधियो को सख्त से सख्त सजा देने का निर्देश लगातार जारी करती रहती है।बात करते है जिले के करौंदीकला थाने की,जिसकी कमान संभालने के बाद थानाध्यक्ष ने जहा टॉप टेन व शातिर अपराधी के साथ साथ शातिर चोरो सहित अन्य जघन्य अपराधों में शामिल अपराधियो को जेल भेजा है तो वही महिलाओं के प्रति अपराध की सूचना पर मामले की तह तक पहुँच न्याय दिलवाने के साथ साथ सालो से लापता युवतियों को बरामद करने वाले थानाध्यक्ष करौंदीकला मोहम्मद अकरम खान आज बीते 12 अप्रैल को विवाहिता को दहेज की लालच में जला कर मारने के मामले में,दर्ज मुकदमे के अंतर्गत फरार अभियुक्त शिवम सिंह उर्फ राजन सिंह पुत्र स्व रमाशंकर सिंह निवासी शाहबुद्दीनपुर थाना करौंदीकला को गिरफ्तार किया है।जानकारी मुताबिक मृतक विवाहिता ममता उर्फ जुली सिंह की शादी 4 वर्ष पूर्व हुई थी,मृतक विवाहिता के परिजनों की माने तो लगातार मृतक जुली सिंह को दहेज के प्रताड़ित किया जाता था और अंत मे उसकी जलाकर हत्या कर दी गई,थानाध्यक्ष की सक्रियता से आज हत्यारोपी की गिरफ्तारी हो गयी है।वहा इसी थाना क्षेत्र का दूसरा मामला युवती के अपहरण से जुड़ा हुआ है,जिसे थानाध्यक्ष ने शकुशल बरामद किया है,जिसकी सूचना लगते ही अपहरण हुई युवती के परिजनों के खुशी का ठिकाना ही नही है तो वही अपहरणकर्ता धर्मेंद्र पुत्र रामकिशोर निवासी पटना पवारो पट्टी को गिरफ्तार कर न्यायालय के सामने पेश कर दिया है।

प्रेस नोट संख्या-139
दिनांक- 18.05.2023
जनपद सुलतानपुर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, श्री सोमेन बर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों के विरुद्ध की गई कार्यवाही।

थाना बल्दीराय
बल्दीराय पुलिस टीम व स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर द्वारा मु0अ0सं0 133/2023 धारा 307/504/506 भादवि व मु0अ0सं0 134/2023 धारा 9/25 आर्म्स एक्ट से सम्बंधित 02 नफर वांछित अभियुक्तगण 1. विक्रम दूबे पुत्र इन्द्रकुमार दूबे 2. सतीश दूबे पुत्र शिव कुमार दूबे निवासीगण ग्राम जोतिया गौरा बारामऊ थाना बल्दीराय सुलतानपुर को घटना के पश्चात महज 12 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात दोनो अभियुक्तो को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण–

  1. विक्रम दूबे पुत्र इन्द्रकुमार दूबे निवासीग्राम जोतिया गौरा बारामऊ थाना बल्दीराय सुलतानपुर
  2. सतीश दूबे पुत्र शिव कुमार दूबे निवासीग्राम जोतिया गौरा बारामऊ थाना बल्दीराय सुलतानपुर

बरामदगी-
एक अदद तमन्चा 12 बोर व एक अदद खोखा कारतूस 12 बोर

- Advertisement -

आपराधिक इतिहास- विक्रम दूबे पुत्र इन्द्रकुमार दूबे निवासीग्राम जोतिया गौरा बारामऊ थाना बल्दीराय सुलतानपुर
1.मु0अ0सं0 133/2023 धारा 307/504/506 भादवि थाना बल्दीराय सु0पुर
2.मु0अ0सं0 134/2023 धारा 9/25 आर्म्स एक्ट थाना बल्दीराय सु0पुर

आपराधिक इतिहास- सतीश दूबे पुत्र शिव कुमार दूबे निवासीग्राम जोतिया गौरा बारामऊ थाना बल्दीराय सुलतानपुर
1.मु0अ0सं0 133/2023 धारा 307/504/506 भादवि थाना बल्दीराय सु0पुर

अभियुक्तगण की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम –
1.प्रभारी निरीक्षक अमरेन्द्र बहादुर सिंह थाना बल्दीराय सुलतानपुर

  1. उ0नि0 उपेन्द्र सिंह प्रभारी स्वाट टीम सुलतानपुर
  2. उ0नि0 चन्द्रशेखर सोनकर चौकी प्रभारी पारा बाजार थाना बल्दीराय सुलतानपुर
  3. उ0नि0 हरिश्चन्द्र चौकी प्रभारी देहली बाजार थाना बल्दीराय सुलतानपुर
  4. हे0का0 विकास सिंह स्वाट टीम सुलतानपुर
  5. हे0का0 समरजीत सिंह स्वाट टीम सुलतानपुर
  6. हे0का0 अनुराग सिंह स्वाट टीम सुलतानपुर
  7. हे0का0 तेजभान स्वाट टीम सुलतानपुर
  8. हे0का0 इकरामउल्ला थाना बल्दीराय सुलतानपुर
  9. हे0का0 पवन कुमार यादव थाना बल्दीराय सुलतानपुर
  10. का0 ऋतिक दीक्षित स्वाट टीम सुलतानपुर
  11. का0 चालक राहुल जय सिंह स्वाट टीम सुलतानपुर
  12. का0 इन्द्रेश कुमार यादव थाना बल्दीराय सुलतानपुर
  13. का0 रविशकंर मौर्या थाना बल्दीराय सुलतानपुर
  14. का0 कृष्ण कुमार थाना बल्दीराय सुलतानपुर
  15. म0का0 निक्की सिंह थाना बल्दीराय सुलतानपुर

थाना धम्मौर
प्र0नि0 धम्मौर श्याम सुन्दर मय हमराह पुलिस टीम द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु थाना धम्मौर की पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 64/23 धारा 376/504/506भा0द0वि0 व 3(2)5 एससी एसटी एक्ट से सम्बंधित अभियुक्त ऋषि कपुर चौहान पुत्र स्व0 कृष्णा प्रसाद निवासी ग्राम लौहर पश्चिम थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर को बनकेपुर छरौली के पास से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
नाम पता अभियुक्तः- 1. ऋषि कपुर चौहान पुत्र स्व0 कृष्णा प्रसाद निवासी ग्राम लौहर पश्चिम थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर ।
गिरफ्तारी करने वाली टीमः-

  1. प्र0नि0 श्याम सुन्दर
  2. का0 दुर्गेश कुमार भारती
  3. का0 अजय कुमार राना

सुल्तानपुर-स्वास्थ्य कर्मियों का कार्य बहिष्कार समाप्त।

Leave A Reply

Your email address will not be published.