सुल्तानपुर-खेलो इंडिया खेलो के मशाल जुलूस कार्यक्रम में फूटा राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी का दर्द।
सुल्तानपुर ब्रेकिंग
खेलो इंडिया खेलो के मशाल जुलूस कार्यक्रम में फूटा राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी एमएस बेग का दर्द। बोले यूपी में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं पर संसाधनों का बड़ा अभाव। मुख्यमंत्री जी पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम की योजनाओं और निर्माण कार्य को कराइए पूरा। मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने किया खिलाड़ियों की हौसला अफजाई । कहा जो भी हो आवश्यकता हमें अवगत कराइए, हम कराएंगे समस्या का समाधान। जिलाध्यक्ष आरए वर्मा बोले, जीवन भी एक खेल हार जीत को खेल की तरह समझिए। लोकसभा चुनाव से पूर्व पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम के लोकार्पण का किया वादा।
खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 की मशाल रैली सुल्तानपुर में आज —
सुल्तानपुर। खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 के तृतीय संस्करण का आयोजन 25 मई 2023 से 05 जून, 2023 तक उत्तर प्रदेश के 04 जनपदों लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, वाराणसी, गोरखपुर एवं दिल्ली में किया जा रहा है। उक्त गेम्स के प्रचार प्रसार हेतु 04 मसाल रैली अलग-अलग दिशाओं में दिनांक 05 मई, 2023 को इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ से माननीय मुख्यमंत्री जी उ0प्र0 के कर कमलो द्वारा मसाल प्रज्वलित कर रवाना की गयी। उक्त के क्रम में खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 मसाल रूट हेतु जारी चार्ट के अनुसार जनपद सुल्तानपुर में मशाल रैली दिनांक 17 मई, 2023 को प्रातः 07.00 बजे पंत स्टेडियम से दीवानी न्यायालय होते हुए डीएम आवास बस स्टेशन तिकोनिया पार्क के रास्ते पुनः 08ः00 बजे पंथ स्टेडियम में रैली का समापन होगा, जिसमें जिले के खिलाड़ी बच्चे एवं जिला प्रशासन के अधिकारीगण मौजूद रहेंगे।
सुल्तानपुर-इंटरनेशनल डे ऑफ,आर्ट ऑफ गिविंग (AOG) कार्यक्रम का हुआ आयोजन।