सुल्तानपुर-जी0एस0टी0 के अधिकारियों एवं राज्य कर अधिकारियों का आउटरीच प्रोग्राम का हुआ आयोजन।
उपायुक्त राज्य कर की अध्यक्षता में केन्द्रीय जी0एस0टी0 के अधिकारियों एवं राज्य कर अधिकारियों का जी0एस0टी0 में पंजीयन बेस बढ़ाने के उद्देश्य से आउटरीच प्रोग्राम का हुआ आयोजन।
सुलतानपुर 26 मई/ जी0एस0टी0 में पंजीयन बेस बढ़ाने के उद्देश्य से आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन उपायुक्त राज्य कर मो0 नाजिम की अध्यक्षता में केन्द्रीय जी0एस0टी0 के अधिकारियों एवं राज्य कर अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से वृंदावन होटल अमहट सुलतानपुर में आयोजित किया गया है, जिसमें व्यापारियों को जी0एस0टी0 अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत होने वाले व्यापारियों को पंजीयन से होने वाले लाभ एवं जी0एस0टी0 के अन्तर्गत होने वाली समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गयी।
माननीय मुख्यमंत्री उ0प्र0 द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों के क्रम में कमिश्नर, राज्य कर उ0प्र0 लखनऊ महोदय द्वारा पंजीयन बेस बढाने, व्यापारियों में विश्वास बढ़ाने एवं पंजीयन से होने वाले लाभों को व्यापारियों को अवगत कराने हेतु एक मेगा सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें श्री नाजिम उपायुक्त राज्य कर द्वारा बताया गया कि कमिश्नर उ0प्र0 राज्य कर लखनऊ द्वारा निर्देशित फेक रजिस्ट्रेशन ( इण्डिया ड्राइव) में चिन्हित व्यापारियों जिसमें फेंक नाम से पंजीयन लेने वाले एवं बिना व्यापार स्थल तथा बिना माल के टैक्स इन्वाइस जारी कर, स्वयं एवं अन्य व्यापारियों को बोगस आई0टी0सी0 का लाभ पहुंचाने हेतु प्राप्त पंजीयन का भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है। यह भौतिक सत्यापन फेंक रजिस्ट्रेशन एवं फेंक आई0टी0सी0 पासआन करने वाले बोगस डीलरों से सम्बन्धित है।
उक्त बोगस पंजीयन प्राप्त व्यापारियों के अतिरिक्त किसी भी व्यापारी को भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है और न ही कोई सर्वेक्षणध् छापे की कार्यवाही की जा रही है। व्यापारी संगठनों एवं टैक्स बार एशोसिएशन के अधिवाक्ताओं एवं पत्राकार बन्धुओं से अनुरोध किया गया कि इस संदर्भ में व्यापारियों को जागरूक किया जाये तथा किसी भी अफवाहों पर ध्यान न दिया जाये।
सहायक आयुक्त अखिलेश कुमार द्वारा कार्यक्रम जी0एस0टी0 अधिनियम के अन्तर्गत ( केन्द्रीय प्राधिकार पंजीकृत एवं राज्य कर प्राधिकार में पंजीकृत) के लिए बिना प्रीमियम भुगतान के रू0-10 लाख की व्यापारिक मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा की सुविधा स्वतः मिल जाती है। जी0एस0टी0 पंजीयन लेने से व्यापारी की प्रत्यक्ष रूप से देश ध् प्रदेश की विकास योजनाओं में सक्रिय भागीदारी होती है एवं 1.5 करोड़ वार्षिक कारोबार करने वाले व्यापारी समाधान योजना के अन्तर्गत अपना रिटर्न दाखिल कर सकता है जी0एस0टी0 में पंजीयन होने से किसी भी व्यापारी को अपने व्यापार को बढ़ाने हेतु सरलतापूर्वक बैंको से ऋण लिया जा सकता है तथा प्रान्त बाहर माल ध् सेवा की आपूर्ति हेतु जी0एस0टी0 पंजीयन आवश्यक है।
सहायक आयुक्त सी0जी0एस0टी0 रायबरेली सुरेश कुमार सरोज द्वारा जी0एस0टी0 अधिनियम में पंजीकृत व्यापारियों को पंजीयन से संबंधित उठाये गये प्रश्नों पर विस्तृत रूप से उत्तर दिया गया एवं सरकार द्वारा चलायी जा रही योजना एवं पंजीयन से होने वाले लाभों के बारे में अवगत कराया गया। प्रदेश महामंत्री उद्योग व्यापार मण्डल, रवीन्द्र त्रिपाठी द्वारा ग्रामीण बाजारों एवं कस्बो में उक्त पंजीयन कैम्प लगाये जाने का अनुरोध किया गया। कार्यक्रम के अन्त में उपायुक्त राज्य कर सुलतानपुर मो0 नाजिम द्वारा कार्यक्रम में आये हुये सभी उपस्थित अधिवक्ताओं, व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्र नाथ (अधीक्षक सी0जी0एस0टी0) द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मो0 नाजिम (उपायुक्त), अखिलेश कुमार (सहायक आयुक्त), सुरेश कुमार सरोज (सहायक आयुक्त सी0जी0एस0टी0), जीतलाल यादव (राज्य कर अधिकारी), रश्मी मिश्रा(राज्य कर अधिकारी), सुबोध (राज्य कर निरीक्षक) एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण तथा व्यापारिक संगठनों की ओर से रवीन्द्र त्रिपाठी (प्रदेश महामंत्री उद्योग व्यापार मण्डल), अनूप
श्रीवास्तव ( जिला प्रभारी अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल सुलतानपुर), रमेश अग्रहरी, मनोज अग्रवाल (अध्यक्ष उद्योग व्यापार मण्डल सुलतानपुर) एवं टैक्स बार एशोसिएशन की ओर से अधिवक्ता विकास सिंह, अधिवक्ता विनोद तिवारी, अधिवक्ता जगदम्बा प्रसाद मिश्रा, अधिवक्ता संजय मिश्रा, अधिवक्ता वशिष्ठ देव पाठक व चार्टेड एकाउण्टेन्ट एशोसिएशन की ओर से श्री संतोष सिंह द्वारा परिचर्चा में भाग लिया गया।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
सुल्तानपुर-जनपद प्रभारी मंत्री द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष व सदस्यगणों के शपथ ग्रहण समारोह में किया गया प्रतिभाग। https://awad