- Advertisement -

सुल्तानपुर-डीएम जसजीत कौर का सख्त एक्शन,एक साथ चार अपराधियो को किया जिला बदर।

0 156

सुल्तानपुर- अपराधियो पर जिला प्रशासन हुआ शख्त।एक साथ चार अपराधियो को किया गया जिला बदर,दर्जनों आपराधिक मुकदमें में शामिल इसरार अहमद उर्फ लल्लन पुत्र सलाबक्स उर्फ संने निवासी पलटू का पुरवा घोसियाना के साथ साथ पहाड़ी उर्फ वसीम व जुगनू उर्फ सलमान सहित अच्छे उर्फ वरशीद पुत्र स्व सलीम उर्फ टुन्ना निवासी पलटू का पुरवा घोशियाना को 6 माह के लिए किया गया जिला बदर।जिलाधिकारी जसजीत कौर ने किया सभी को जिला बदर।निरन्तर आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने की वजह से किया गया जिला बदर।

- Advertisement -

सुलतानपुर। विकासशील इंसान पार्टी के संगठन विस्तार को लेकर कार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ आयोजन।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.