सुल्तानपुर-नवसृजित नगर पंचायत लंभुआ में एसडीएम ने चेयरमैन अंगद सिंह को दिलाई शपथ।
सुल्तानपुर : नवसृजित नगर पंचायत लंभुआ बंदना पांडे ने निर्दलीय चेयरमैन अवनीश सिंह उर्फ अंगद सिंह को दिलाई शपथ। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम। अनूठे अंदाज में नगर पंचायत वासियों को पहनाई गई पगड़ी, शपथ ग्रहण कार्यक्रम के चश्मदीद बने नागरिक। जनता के चुने गए चेयरमैन से सेल्फी खींचने वालों की देखी गई होड़। सामूहिक भोज कार्यक्रम में शामिल हुए नगर पंचायत के नागरिक। अंगद सिंह का बयान, जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना ही शपथ ग्रहण का असल मकसद।
तीसरी बार सुल्तानपुर नगरपालिका अध्यक्ष के पद पर प्रवीण हुए आसीन,जिलाधिकारी ने दिलाई सपथ। https://kdnewslive.
सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सबस्कराइब।
https://youtu.
तीसरी बार सुल्तानपुर नगरपालिका अध्यक्ष के पद पर प्रवीण हुए आसीन,जिलाधिकारी ने दिलाई सपथ।