सुल्तानपुर-प्रेक्षक द्वारा पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल, स्ट्रांगरूम व मतगणना स्थल का किया गया निरीक्षण।
नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल, सुव्यवस्थित एवं निर्वाध रूप से सम्पन्न कराने हेतु मा0 प्रेक्षक महोदय का हुआ जनपद में आगमन।
मा0 प्रेक्षक महोदय की अध्यक्षता में न0नि0सा0नि0-2023 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक हुई सम्पन्न।
मा0 प्रेक्षक महोदय द्वारा पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल, स्ट्रांगरूम व मतगणना स्थल का किया गया निरीक्षण।
सुलतानपुर 07 मई/ नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक विशेष सचिव प्रशासनिक सुधार विभाग, उ0प्र0 शासन, लखनऊ मा0 श्री राजाराम का दिनांक 06.05.2023 के सायंकाल में जनपद आगमन हुआ।
मा0 प्रेक्षक निर्वाचन के दौरान पी0डब्ल्यू0डी0 गेस्ट हाउस सुलतानपुर के रूम नं0-1 में रूके हुए हैं। उन्होंने अवगत कराया कि निकाय चुनाव से सम्बन्धित कोई भी व्यक्ति किसी भी शिकायत के सम्बन्ध में पूर्वान्ह 09 से 10 बजे के बीच सम्पर्क कर सकता है। उन्होंने अवगत कराया कि कोई भी व्यक्ति किसी भी समय सम्पर्क नं0-9897387554 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। मा0 प्रेक्षक महोदय के लाइजन आॅफिसर/जिला आबकारी अधिकारी हितेन्द्र शेखर व सहायक लाइजन आॅफिसर/असिस्टेन्ट कमिश्नर वाणिज्य कर राम शंकर जी हैं।
प्रेक्षक महोदय द्वारा विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में चल रहे मतगणना कार्मिकों के प्रथम दिन के प्रशिक्षण का निरीक्षण/अवलोकन किया गया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान मतगणना कार्मिकों से कहा कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए शुचिता व निष्पक्षता के साथ मतगणना का कार्य सम्पन्न करायेंगे। उन्होंने सभी मतगणना कार्मिकों को निर्देशित करते हुए कहा कि मतगणना के दौरान भरे जाने वाले प्रपत्रों को सावधानी पूर्वक व सही-सही भरेंगे।
तत्पश्चात मा0 प्रेक्षक महोदय की अध्यक्षता में पुलिस लाइन स्थित सभागार में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी जसजीत कौर, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा की उपस्थिति में समस्त आरओ, एआरओ, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी व प्रभारी अधिकारी, न0नि0सा0निर्वा0, 2023 के साथ बैठक आयोजित की गयी। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नगरीय निकाय चुनाव को शुचिता, पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने हेतु सभी आवश्यक तैयारियाॅ कर ली जाय। उन्होंने कहा कि सभी संवेदशील क्षेत्रों का समय - समय पर भ्रमण/निरीक्षण करते रहे।
मा0 प्रेक्षक महोदय को कार्मिक प्रशिक्षण प्रभारी/मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक सहित सभी प्रभारी अधिकारी, न0नि0सा0निर्वा0, 2023 द्वारा अपने-अपने दायित्वों के बारे में अवगत कराया गया। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी जसजीत कौर द्वारा मा0 प्रेक्षक महोदय का स्वागत किया गया। जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रभारी अधिकारियों को अपने-अपने दायित्वों/तैयारियों के बारे में मा0 प्रेक्षक महोदय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। बारी-बारी से सभी अधिकारियों द्वारा अपनी-अपनी तैयारियों के सम्बन्ध में मा0 प्रेक्षक महोदय को अवगत कराया गया। मा0 प्रेक्षक महोदय द्वारा नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु की गयी तैयारियों के सम्बन्ध में प्रसन्नता व्यक्त की गयी। उन्होंने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व में आप सब अपने-अपने दायित्वों का निष्पक्षता, पारदर्शिता व कर्मठता के साथ निर्वाहन करेंगे।
तत्पश्चात मा0 प्रेक्षक महोदय द्वारा पोलिंग पार्टियों की रवानगी स्थल पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार व नगर पालिका परिषद सुलतानपुर हेतु मतगणना स्थल, स्ट्रांगरूम नवीन मण्डी परिषद अमहट सुलतानपुर का निरीक्षण कर अवलोकन किया गया।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
सुल्तानपुर-नाबालिग बच्चों का प्रचार प्रसार करने का फोटो और वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल,डीएम ने लिया एक्शन।