सुल्तानपुर के प्रेरणा सभागार विकास भवन में किसान दिवस का आयोजन 21 जून को।
किसान दिवस का आयोजन 21 जून को
सुलतानपुर 19 जून/ उप कृषि निदेशक रामाश्रय यादव द्वारा अवगत कराया गया कि शासन द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में
प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को आयोजित होने वाली किसान दिवस का आयोजन 21 जून 2023 को पूर्वान्ह 11.00 बजे से प्रेरणा सभागार विकास भवन में जिलाधिकारी महोदया सुलतानपुर की अध्यक्षता में आयोजित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि बैठक में उपस्थित किसानों को किसान हित में संचालित योजनाओं की जानकारी तथा उनकी समस्याओं का निराकरण कराया जाना है। तद्कम में उक्त बैठक में सहायक निबन्धक सहकारी समितियॉ सुलतानपुर, अधिशाषी अभियन्ता खण्ड-49, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत खण्ड प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ के अधिकारी स्वयं भाग लेगें तथा वे अधिकारी जो कि तहसील दिवस हेतु नामित नही है, भी किसान दिवस में स्वयं भाग लेगें। अन्य जनपदीय अधिकारी जो कि तहसील दिवस हेतु नामित हैं, वे अपने अधीनस्थ अधिकारी को सूचनाओं सहित बैठक में भाग लेने हेतु निर्देशित करने का कष्ट करें।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित
सुल्तानपुर जनपद के सीएमओ ने जनता से की अपील,समस्त जनपदवासी धूप और लू से बचें और सावधानियों का करें पालन।