- Advertisement -

सुल्तानपुर-गोसांईगंज की नाक के नीचे से चोरों ने उड़ा दिया पिकअप वाहन।

0 181

थाने से चंद कदम दूर खड़ी पिकप ले उड़े चोर, लकीर पीट रही पुलिस

24/25 जून की रात घटित हुई वारदात,गोसांईगंज कस्बे का मामला

- Advertisement -

- Advertisement -

सुलतानपुर- डिक्टेटर की भूमिका में थानेदारी करने वाले एसओ गोसांईगंज राघवेंद्र रावत की नाक के नीचे से चोरों ने पिकअप वाहन उड़ा दिया। सरेबाजार किराना व्यापारी के साथ हुई घटित वारदात से कस्बे में रोष है। वहीं पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर उसे ठंडे बस्ते में डालने की तैयारी कर ली है। 25 जून की रात गोसाईगंज कस्बा निवासी आलोक कुमार पुत्र सुनील कुमार कसौधन ग्राम कस्बा गसाईगंज बाजार थाना गोसाईगंज सुल्तानपुर का मूल निवासी है । प्रार्थी दिनांक 24/25 जून की रात अपनी पिकप गाड़ी नम्बर यूपी 44 डी 8461 को लाक करके खड़ी कर बगल स्थित घर सोने चले गये। भोर समय लगभग 3 बजकर 4 मिनट पर अज्ञात चोर उसे लेकर फरार हो गये। चोरी की वारदात सीसी टीवी कैमरे में कैद हुई है। सूचना पर डायल 112 नम्बर पुलिस पहुंची और जांच के नाम पर खाना पूरी कर वापस लौट गई।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हाथ पर हाथ रखकर बैठ गई,जबकि पीड़ित का कहना है कि बाइपास व कोतवाली देहात के छतौना के आस पास कुछ दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे में उनका वाहन कोई ले जाते दिख रहा है। यदि पुलिस जांच में तेजी दिखाये तो चोरी गई पिकअप बरामद की जा सकती है।

सुल्तानपुर- आगामी बकरीद त्योहार को लेकर पुलिस ने क्षेत्र के उलेमा व मौलानाओं के साथ की मीटिंग।

Leave A Reply

Your email address will not be published.