सुल्तानपुर-पंखे में दौड़ रहे करंट की चपेट में आने से किसान की हुई मौत ।
पंखे में दौड़ रहे करंट की चपेट में आने से किसान की मौत
सुल्तानपुर। देहात कोतवाली क्षेत्र के बेला मोहन में बुधवार देर शाम हुए दर्दनाक हादसे में एक किसान की जान चली गई। गांव निवासी बलवंत निषाद (40) पुत्र दयाराम खेत से लौटने के बाद शाम को घर के बाहर फर्राटा पंखा लगाकर चारपाई पर सो गए। उनके भाई सतवंत ने बताया कि बुधवार को हुई बारिश से जमीन नम हो गई थी, जिसकी वजह से पंखा टेढ़ा होकर बलवंत के ऊपर जा गिरा और बलवंत उसमें प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आ गए। जब तक उनकी पत्नी सुनीला देवी को इसकी जानकारी हुई, वह गंभीर रूप से झुलस चुके थे। सुनीला की गुहार सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने फौरन बलवंत को पंखे से अलग किया और राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गए, लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं। चिकित्सक ने जांच-परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मेडिकल कॉलेज प्रशासन के मेमो पर कोतवाली नगर पुलिस ने वृहस्पतिवार को बलवंत के शव का पोस्टमार्टम कराया। बता दें कि हादसे में मारे गए बलवंत की कोई संतान नहीं है। ऐसे में उनकी पत्नी सुनीला बेसहारा हो गई हैं। रो-रोकर वह बेहाल हो गई हैं।
सुल्तानपुर-भाजपा नेता ओमप्रकाश बजरंगी के बेटे आशीष पांडेय के खिलाफ नगर कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा।