सुल्तानपुर-यौन शोषण का शिकार युवती की इलाज के दौरान मौत, हड़कंप
यौन शोषण का शिकार युवती की इलाज के दौरान मौत, हड़कंप
(सुल्तानपुर)कथित रेप पीड़िता ने इलाज के दौरान लखनऊ में दम तोड़ दिया है। बताया जाता है कि पुलिस से न्याय नही मिला तो यौन शोषण का शिकार हुई युवती के आग से झुलसने की खबर आ गयी।आज कई दिनों बाद उसने दम तोड़ दिया। पुलिस और आरोपी पक्ष में सौदेबाजी कर समझौता कराए जाने की बात सामने आने पर एसपी सोमेन वर्मा ने जांच के आदेश दिए थे।
मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र से जुड़ा है। जहां के रहने वाले दो बच्चों के पिता ने एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर लंबे समय तक यौन शोषण करता रहा। पीड़िता जब दो माह की गर्भवती हो गई तो दो बच्चों के पिता से शादी करने का दबाव बनाया तो उन्हे आज कल कहकर टालने लगा। पीड़िता न्याय की आस में गोसाईगंज थाना पहुंची जहां दो बच्चों के पिता के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की, लेकिन हद तो तब हो गई जब गोसाईगंज कोतवाल राघवेंद्र रावत भी दो बच्चों के पिता पर कार्रवाई की बजाय दोनों को समझौता कराने में जुट गए थे। पीड़ित युवती न्याय की आस खत्म होते देख खुद को आग के हवाले करने की अपुष्ट खबर वायरल होने लगी। झुलसी युवती को आनन-फानन में परिजन उसे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां थोड़ी देर इलाज के बाद हालत नाजुक देख उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
दागी इंस्पेक्टर पर आखिर कब होगी कार्रवाई
एसपी सोमेन वर्मा की तरफ से विभागीय जांच क्षेत्र अधिकारी को सौंपी गई। लेकिन उसके बावजूद दागी कोतवाल पर कार्रवाई नहीं की गई । पीड़ित पक्षकारों का कहना है कि उच्च अधिकारियों की तरफ से लगातार गोसाईगंज कोतवाल को संरक्षण दिया जा रहा है। गोसाईगंज कोतवाल राघवेंद्र रावत को कादीपुर में हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद गोसाईगंज में तैनात किया गया था। युवती की मौत के बाद से पुलिस महकमे में खलबली मच गई है।
सात वर्षीय मासूम को हवस का शिकार बनाने के दोषी को स्पेशल कोर्ट ने सुनाई 20 वर्ष के कठोर कारावास की सजा।