सुल्तानपुर-रायबरेली से कादीपुर की तरफ जा रही सीमेंट लदी ट्रक आम के पेड़ से टकराई।
ब्रेकिंग
रायबरेली से कादीपुर की तरफ जा रही सीमेंट लदी ट्रक लखनऊ बलिया राजमार्ग पर आधी रात को आम के पेड़ से टकराई। ट्रक में बुरी तरह फंसे चालक को कई घण्टे बाद सुबह पुलिस व पब्लिक के कड़ी मसक्कत से निकाला गया बाहर। चालक का पैर बुरी तरह हुआ जख्मी। गंभीरावस्था में एम्बुलेंस से ले जाया गया अस्पताल। कादीपुर कोतवाली के बरवारीपुर स्थित खोजापुर मोड़ के बगल की घटना। चालक को नींद आने की वजह से जताई जा रही है घटना की आशंका।