- Advertisement -
सुल्तानपुर-सऊदी अरब समेत अरब देशों में भेजने के नाम पर लाखों रुपए की अवैध वसूली करने के मामले में अभियुक्त गिरफ्तार।
सुल्तानपुर ब्रेकिंग
सऊदी अरब समेत अरब देशों में भेजने के नाम पर लाखों रुपए की अवैध वसूली करने का मामला। धम्मौर थाने में दर्ज मुकदमे के संदर्भ में शातिर जालसाज प्रदीप कुमार उर्फ कृष्ण कुमार निवासी पूरे घमंडी झलियारी मजरे रैंचा थाना बल्दीराय हुआ गिरफ्तार। बेरोजगारों को लुभावनी नौकरी का पनपना दिखाकर करता था पैसों की ठगी। एसपी सोमेन बर्मा के आदेश पर दर्ज हुआ था जालसाज के खिलाफ मुकदमा। थानाध्यक्ष श्यामसुंदर के मुताबिक खाते में और नगद मिले पैसे को लेकर भागने का प्रयास कर रहा था शातिर प्रदीप कुमार। न्यायालय के आदेश पर की गई जेल भेजने की कार्रवाई।
- Advertisement -
- Advertisement -
पुलिस डायरी से,सुल्तानपुर जनपद में हुई कार्यवाही की देखे पूरी रिपोर्ट। https://awadhitak.co