- Advertisement -

पीएम किसान सम्मान निधि योजना से वंचित पात्र किसानो के समाधान हेतु 13 से 23 जून तक तहसीलवार चलेगा संस्तृप्तिकरण अभियान।

0 115

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से वंचित पात्र किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु 13 से 23 जून तक तहसीलवार चलाया जायेगा संस्तृप्तिकरण अभियान।

         सुलतानपुर 12 जून/ उप कृषि निदेशक रामाश्रय यादव द्वारा अवगत कराया गया कि शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में वंचित पात्र किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए तहसीलवार संस्तृप्तिकरण अभियान दिनांक-13 जून 2023 से 23 जून 2023 तक चलाया जाना है, जिसके सम्बन्ध में तहसील मुख्यालय पर सुबह 10.00 से सायं 05 बजे तक शिविर का आयोजन किया जायेगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी उपजिलाधिकारी की होगी। जिसमें भूलेख अंकन, एन0पी0सी0आई0,ओपन सोर्स के माध्यम से पंजीकरण करायें गये किसानों का तत्काल सत्यापन किया जा सकेगा।

उन्होंने बताया कि आयोजित शिविर मे तहसील परिसर के अन्तर्गत आने वालेे समस्त क्षेत्रीय कर्मचारी जिसमें कृषि विभाग के तकनीकी सहायक, लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारी/ग्राम पंचायत अधिकारी, जन सेवा केन्द्र प्रभारी एवं डाकघर के पोस्टमैन मौजूद रहेंगे, कैम्प मे किसान अपने आधार कार्ड, बैक पासबुक, खतौनी की कॉपी के साथ उपस्थित रहे, जिससे उनकी समस्याओ का तत्काल समाधान किया जा सके। शिविर में ऐसे किसान जो वरासत के आधार पर भूमिधर कृषक बने हैं, वह आवेदन कर सकते हैं। जिन किसानों ने पंजीकरण करा दिया है, लेकिन उनका आवेदन तहसील स्तर पर लंबित है, उनके डाटा का लेखपाल द्वारा तत्काल सत्यापन किया जायेगा। इसी प्रकार जिन किसानों का भूलेख अंकन नहीं हुआ है और वह लाभ से वंचित हैं, उनके भूलेख का तत्काल अंकन किया जायेगा। जिन किसानों का आधार एन0पी0सी0आई0 से नहीं मैप है, शिविर में उपस्थित डाकघर के पोस्टमैन द्वारा संबंधित किसान से 100/- लेकर उनका तत्काल खाता खोला जायेगा। इसके अलावा जो किसान पंजीकरण करा चुके हैं और उनका आवेदन जनपद स्तर पर लंबित है, वे किसान भाई तकनीकी सहायक कृषि को अपना घोषणा पत्र दें जिससे उनकी समस्या का समाधान किया जायेगा। शिविर में किसानों का आधार कार्ड, बैंक पासबुक लाना अनिवार्य है।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

सुलतानपुर का गांव पतारखास क्यों बन गया खास,डीएम व सीडीओ के मास्टर प्लान में हो गया शामिल,देखे इस गांव की रिपोर्ट।

- Advertisement -

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सबस्कराइब।


आखिर गांव पतारखास क्यों बन गया खास,डीएम व सीडीओ के मास्टर प्लान में हो गया शामिल,देखे इस गांव की रिपोर्ट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.