सांसद मेनका गांधी ने शासन द्वारा राष्ट्रीय पक्षी सारस की संख्या के सर्वे में सिर्फ सैंकड़े में सारस बचे रहने पर जताई है चिंता।
अपना व सरकार का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने कर रही हूं प्रस्तुत : सांसद मेनका
सांसद ने मेडिकल कालेज के इमरजेंसी कक्ष में जाकर जाना घायल बूथ अध्यक्ष का हाल
सांसद मेनका ने जिलेवासियों से व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण करने की अपील की
पार्टी के संपर्क अभियान के तहत डाॅ डीएस मिश्र व अरविन्द सिंह राजा से सांसद ने की मुलाकात
सुलतानपुर।पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर के सांसद मेनका संजय गांधी ने दौड़े के तीसरे व अंतिम दिन शास्त्रीनगर स्थित अपने कैंप कार्यालय एवं दूबेपुर ब्लॉक मुख्यालय परिसर में जन चौपाल के माध्यम से बड़ी संख्या में जन समस्याओं का निस्तारण किया।श्रीमती गांधी ने मायंग व सराय गोकुल कानूनगो सर्किल के 25 गांव जो बल्दीराय तहसील में शामिल हैं, इन गांवो की सदर तहसील में जोड़ने की मांग पर कहा वहां के स्थानीय लोगों की दिक्कत को देखते हुए डीएम एवं कमिश्नर से संस्तुति कराकर राजस्व परिषद को प्रस्ताव भेजा गया है।राजस्व परिषद से प्रस्ताव शासन को भेजा जाना है।इसके पूर्व श्रीमती गांधी ने जिला अस्पताल जाकर दुर्घटना में घायल बूथ अध्यक्ष राधेश्याम जायसवाल का हालचाल जाना।श्रीमती गांधी ने मेडिकल कालेज के इमरजेंसी कक्ष निरीक्षण के दौरान चिकित्सीय अव्यवस्थाओं पर आक्रोश प्रकट किया।उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एस.के गोयल को चिकित्सीय सुविधाओं को बेहतर करने की हिदायत दी।श्रीमती गांधी ने केंद्र सरकार के 9 वर्ष की उपलब्धियों पर नगर के प्रसिद्ध अधिवक्ता अरविंद सिंह राजा, चिकित्सक डाॅ डीएस मिश्रा,डाॅ शांतनु मिश्रा के घर जाकर मुलाकात की और सरकार की उपलब्धियों की किताब व पत्रक दिया।इस दौरान श्रीमती गांधी ने उनसे लोकसभा चुनाव के लिए समर्थन भी मांगा और टोल फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल कराया।पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्रीमती गांधी ने कहा अपने कार्यकाल के दौरान जिले में सड़कों का लंबा जाल बिछाया है।श्रीमती गांधी ने पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर घर-घर संपर्क अभियान की सराहना करते हुए कहा कि यही समय है कि जनप्रतिनिधि अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने प्रस्तुत करें।उन्होंने कहा मैं घर-घर संपर्क और विशिष्ट लोगों से मुलाकात कर अपना व सरकार का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत कर रही हूं। श्रीमती गांधी ने शासन द्वारा राष्ट्रीय पक्षी सारस की संख्या के सर्वे में केवल 102 सारस बचे रहने पर चिंता जताई है,उन्होंने कहा कि रसायनिक उर्वरकों एवं कीटनाशको के प्रयोग से सारस पंछियों की अत्यधिक मौतें हो रही हैं इसे रोकना होगा।श्रीमती गांधी ने वृक्षारोपण पर जोर देते हुए कहा कि यदि वृक्षों की संख्या नहीं बढ़ी तो हमें 50 डिग्री सेल्सियस की गर्मी सहने के लिए तैयार रहना होगा।उन्होंने जिलेवासियों से जुलाई माह में व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण करने की अपील की है।आज विभिन्न कार्यक्रमों में पूर्व मंत्री ओम प्रकाश पाण्डेय, सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक रामचन्द्र मिश्र,भाजपा नेता शशिकांत पांडे, विजय सिंह रघुवंशी, श्याम बहादुर पाण्डे, राजेश पाण्डे,काली सहाय पाठक,नगर अध्यक्ष आकाश जायसवाल,संदीप सिंह,मनोज श्रीवास्तव,संतोष सिंह,प्रवीण मिश्र, अजादार हुसैन,प्रदीप यादव, प्रशांत द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
सुल्तानपुर -चोरों ने सरकारी भांग के ठेके को बनाया निशाना।