सुलतानपुर । एक अदद छत की तलाश में भटक रही दिव्यांग महिला पहुँची विकास भवन,सीडीओ ने ट्राई साइकिल का दिया तोहफा।
आवास की मांग लेकर पहुंची अकेली असहाय दिव्यांग महिला को देख सीडीओ ने दिलवाई ट्राई साइकिल,
साइकिल पा कर दिव्यांग महिला का खुशी का नही रहा ठिकाना।
सुलतानपुर । एक अदद छत की तलाश में भटकते हुए विकास भवन पहुंची बैसाखी के सहारे भी चलने- फिरने मेंअसमर्थ कूड़ेभार ब्लॉक की महिलोआशापुर गांव निवासिनी दिव्यांग महिला रामावती को देखकर द्रवित हुए परियोजना निदेशक (पीडी) कृष्ण करुणाकर पाण्डेय ने महिला की लाचारी तथा बेचारगी के बारे में मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक को अवगत कराया । विकास भवन पहुंची दिव्यांग रामावती को देने के लिए आनन-फानन में ट्राई साइकिल की व्यवस्था कराई गई और सीडीओ अंकुर कौशिक ने दिव्यांग रामावती को ट्राई साइकिल का तोहफा दिया ।
दरअसल यह मामला विकास क्षेत्र कूरेभार के गांव महिलो आशापुर की दिव्यांग रामावती आयु लगभग60 वर्ष का है जो आवास की जानकारी के लिए परियोजना निदेशक (पी.डी) कृष्ण करुणाकर पांडेय से मिल कर अपनी फरियाद लगाई।पूरे मामले को सुनने के बाद पी.डी ने बीडीओ को फोन कर आवास लिस्ट में नाम अपडेट कराने और दिव्यांग महिला की पूरी बात सुनने की बात फोन पर कही।दिव्यांग महिला रामावती को देखकर द्रवित हुए परियोजना निदेशक (पीडी) कृष्ण करुणाकर पाण्डेय ने महिला की लाचारी तथा बेचारगी के बारे में मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक को अवगत कराया और ट्राई साइकिल की व्यवस्था करा कर सीडीओ अंकुर कौशिक के द्वारा दिव्यांग रामावती को ट्राई साइकिल का तोहफा दिला दिया ।सीडीओ अंकुर कौशिक द्वारा ट्राई साइकिल सौपते ही दिव्यांग महिला के चेहरे पर खुशी से मुस्कान तैर गई।
सीडीओ श्री कौशिक द्वारा दिव्यांग महिला को ट्राई साइकिल सौंपे जानेके बाद पीडी कृष्ण करुणाकर पाण्डेय ने कहा कि दिव्यांगजनों को किसी तरह की दिक्कत न हो इसको लेकर समय-समय पर शिविर व कार्यक्रमों का आयोजन कर विभाग द्वारा दिव्यांगों और बुजुर्गों को उपकरण बांटे जाते हैं । उन्होंने कहा कि दिव्यांगों के प्रति केंद्र व प्रदेश दोनों सरकारें संवेदनशील हैं। दिव्यांगजन तरस खाने के लिए नहीं, बल्कि सम्मान पाने लायक होते हैं। सरकार ने ऐसी व्यवस्था बनाई कि इनकी सुविधाएं इनके पास तक पहुंच सके। कई बार ब्लाक स्तर पर कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को उनकी दिव्यांगता के हिसाब से उपकरण दिए गए। आज ऐसी दिव्यांगों को ट्राई साइकिल दी जा रही है जो अभी तक इस सुविधा से वंचित थे। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि आपकी जानकारी ऐसे कोई भी दिव्यांग मिले, जिन्हें प्रमाण पत्र सहित सरकारी की सुविधाएं नहीं मिल रही हैं, उनके आवेदन लेकर विभाग के पास जमा करा दें। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि शिविर के अलावा भी अगर ऐसे आवेदन मिल रहे हैं, तो संबंधित को सुविधाओं को लाभ दिलाया जाए।
दिव्यांग महिला को मिला चलने का सहारा
आवास की तलाश में विकास भवन पहुंची दिव्यांग महिला को मिली ट्राई साइकिल
सुलतानपुर । एक अदद छत की तलाश में भटकते हुए विकास भवन पहुंची बैसाखी के सहारे भी चलने- फिरने मेंअसमर्थ कूड़ेभार ब्लॉक की महिलोआशापुर गांव निवासिनी दिव्यांग महिला रामावती को देखकर द्रवित हुए परियोजना निदेशक (पीडी) कृष्ण करुणाकर पाण्डेय ने महिला की लाचारी तथा बेचारगी के बारे में मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक को अवगत कराया । विकास भवन पहुंची दिव्यांग रामावती को देने के लिए आनन-फानन में ट्राई साइकिल की व्यवस्था कराई गई और सीडीओ अंकुर कौशिक ने दिव्यांग रामावती को ट्राई साइकिल का तोहफा दिया ।