- Advertisement -

सुल्तानपुर-आज का रक्तदाता कल के लिए प्राप्त-कर्ता भी हो सकता है:-एडीजे अभिषेक सिन्हा

0 61

आज का रक्तदाता कल के लिए प्राप्त-कर्ता भी हो सकता है:-एडीजे अभिषेक सिन्हा
(सुल्तानपुर)राजकीय मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में विश्व रक्तदान बैंक दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन।विधिक सेवा प्राधिकरण एडीजे /सचिव अभिषेक सिन्हा , जिलाधिकारी जसजीत कौर, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के साथ रक्तदान के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वालों को किया प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित। अंकुरण फाउंडेशन, आजाद समाज सेवा समिति समेत रिकॉर्ड रक्तदान करने वाले समाजसेवियों की जिलाधिकारी ने की हौसला अफजाई। डीएम का स्वास्थ्य अधिकारियों से आह्वान , ब्लड बैंक का रक्त ना हो एक्सपायर इस दिशा में उठाएं महत्वपूर्ण कदम। मुख्य विकास अधिकारी और सीएमओ डॉ डीके त्रिपाठी ने नागरिकों से किया बढ़-चढ़कर रक्तदान कार्यक्रमों में भागीदारी का आह्वान।वहीं एडीजे अभिषेक सिन्हा ने कहा कि युवा और स्वस्थ व्यक्ति के लिए रक्तदान से कोई नुकसान नहीं है लेकिन बीमार के लिए रक्तदान नए जीवन की आशा है। इसलिए उसके जीवन को वापस देने के लिए रक्तदान अवश्य करें। एडीजे अभिषेक सिन्हा ने कहा कि आज का रक्तदाता कल के लिए प्राप्त-कर्ता भी हो सकता है इसलिए रक्तदान जरूर करे। जीवन का एक बेहतरीन कार्य रक्तदान करना है, रक्तदान करने से हिचकिचाइए मत।

- Advertisement -

महंगाई पर की भारत की तुलना पाकिस्तान बांग्लादेश और श्रीलंका से और कहा कि पड़ोसी देशों से भारत बेहतर स्थिति में- भूपेंद्र सिंह चौधरी।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.