- Advertisement -

सुल्तानपुर-किसान आंदोलन के प्रेरणा स्वतंत्रता सेनानी स्व. बाबा रामलाल मिश्र की 67वीं पुण्यतिथि गई मनाई।

0 67

लोकतंत्र की जिजीविषा का प्रतीक हैं बाबा रामलाल
(किसान आंदोलन के प्रणेता को जनपद की श्रद्धांजलि)

सुल्तानपुर-“हजारों साल नरगिस अपनी बेनूरी पर रोती रही,बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदावर पैदा” जिला पंचायत के सभागार में आयोजित संगोष्ठी व व्याख्यान कार्यक्रम में यह शेर अवध किसान आंदोलन के प्रेरणा स्वतंत्रता सेनानी स्व. बाबा रामलाल मिश्र की 67वीं पुण्यतिथि पर कहा गया। इस कार्यक्रम में कमल नयन पांडे,अरविंद चतुर्वेदी,राजेश पांडे,रंजीत सिंह सलूजा,मोहसिन सलीम समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे,कार्यक्रम का आयोजन बाबा रामलाल मिश्र के पर पौत्र वरुण मिश्रा ने किया।

- Advertisement -

- Advertisement -

अवध किसान आंदोलन के प्रणेता और महान स्वतंत्रता सेनानी बाबा रामलाल मिश्र की पुण्यतिथि पर संगोष्ठी व व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत सभागार में किया गया, इस अवसर पर अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ साहित्यकार कमलनयन पांडेय ने बाबा रामलाल मिश्र को लोक चेतना का संवाहक बताते हुए भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की जिजीविषा का प्रतीक बताया, संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के तौर पर मौजूद केएनआई के इतिहास विभाग के डा.राधेश्याम सिंह ने स्वतंत्रता संग्राम के मूल्यों की नैतिक अवधारणा को समझने का आह्वान किया, उन्होंने भारतीय संस्कृति की संवेदना और विविधता की समृद्धि को विरासत के रूप में अगली पीढ़ी को समर्पित करने की अपील की, संगोष्ठी में उपस्थिति जनपद के वरिष्ठ साहित्यकार और कवि डा. डीएम मिश्र ने किसान आंदोलन को ऐतिहासिक बताते हुए इसे लोक चेतना के आंदोलन की संज्ञा दी, इस अवसर पर उन्होंने अपनी रचनाएं भी श्रद्धांजलि भी प्रस्तुत की, विशिष्ट अतिथि डा.अरविंद चतुर्वेदी ने जनपद के स्वतंत्रता संग्राम में बाबा रामलाल की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की, इस अवसर पर राजेश त्रिपाठी, लक्ष्मीकांत मिश्र, फिरोज अहमद खान, आशुतोष मिश्र ने भी विचार प्रकट किए, बाबा रामलाल मिश्र के प्रपौत्र व युवक कांग्रेस के अध्यक्ष वरुण मिश्र ने संगोष्ठी के पधारे वरिष्ठ साहित्यकार एवम् विद्वतजनों का आभार प्रकट किया, इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा, जनपद प्रभारी अनीश खां, स्वतंत्रता सेनानी पं.रामप्रताप त्रिपाठी के पौत्र श्रीकांत त्रिपाठी व बाबा के परिवार से गिरीश मिश्र, अनुराग मिश्र, राजीव मिश्र, श्रीश मिश्र, गुंजन मिश्र, धर्मदेव त्रिपाठी, अमिताभ द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे |

सुल्तानपुर पुलिस द्वारा जनपद में की गई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.