- Advertisement -

सुल्तानपुर-खोये व पाए मोबाइल को बरामद कर पुलिस ने मोबाइल धारकों को सौंपे, सभी के चेहरे पर लौटी मुस्कान।

0 73

खबर सुलतानपुर जनपद से हैं

गुमशुदा और खोए हुए 51 मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत लगभग 08 लाख रूपये) को पुलिस ने बरामद कर मोबाइल धारकों को सौंपे सभी के चेहरे पर लौटी मुस्कान
बताते चलें कि गुम हुए या खोए हुए मोबाइल फोन के धारकों द्वारा पुलिस अधीक्षक के समक्ष अपना मोबाइल खोने के सम्बन्ध में पूर्व में प्रार्थना पत्र दिये गये थे, जिस क्रम में पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा सर्विलांस/स्वाट टीम को गुम/खोए हुए मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु निर्देश दिये गये थे । प्रभारी सर्विलांस/स्वाट टीम के नेतृत्व में सर्विलांस/स्वाट टीम द्वारा लगातार प्रयास करते हुए 51 गुमशुदा/खोए हुए मोबाइलों की बरामदगी करते हुए रविवार को मोबाइल धारकों को सुपुर्द किया गया। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को बुला कर पूरे मामले से अवगत कराया।

- Advertisement -

- Advertisement -


लाखों की कीमत के गुम हुए मोबाइल फोन बरामद,पुलिस ने मोबाइलधारको को बुला कर सौंपा।

बरामदगीः-
51 अदद मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत लगभग 08 लाख रूपये)

बरामदगी करने वाली टीम

  1. उ0नि0 उपेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी सर्विलांस/स्वाट टीम
  2. मु0आ0 अनुराग सिंह सर्विलांस टीम
  3. मु0आ0 तेजभान स्वाट टीम
    4.मु0आ0 विकास सिंह स्वाट टीम
    5.मु0आ0 समरजीत सरोज स्वाट टीम
    6.मु0आ0 संतोष सिंह स्वाट टीम
    7.आरक्षी दुर्गा दीक्षित सर्विलांस टीम
    8.आरक्षी रितिक दिक्षित स्वाट टीम
    9.आरक्षी अभिषेक यादव सर्विलांस टीम
    10.आरक्षी शैलेन्द्र कुमार सर्विलांस टीम
    11.आरक्षी शैलेश राजभर स्वाट टीम
Leave A Reply

Your email address will not be published.