- Advertisement -

सुल्तानपुर जनपद में पीड़ित बुजुर्ग ने डीएम के यहां लगाई फरियाद कहा नही बनने दे रहे हैं शौचालय,हुजूर कब होगी मेरी सुनवाई।

0 102

खबर सुलतानपुर जनपद से है जहां एक बुजुर्ग न्याय की आस में इस चौखट से उस चौखट मारा मारा फिर रहा है, आरोप है कि पीड़ित बुजुर्ग अपनी ही बाग में शौचालय बनवाना चाह रहा है लेकिन विपक्षी है नही बनने देने पर आमादा है। यह मामला तहसील सदर के पीड़ित बुजुर्ग कमलेश कुमार का है। पीड़ित बुजुर्ग का यहां तक आरोप है कि विपक्षी सरहंगई के बल पर चकमार्ग पर मकान बनवाया है खाद गडढा पर पेड़ शौचालय आदि बनवा कर कब्जा कर लिया है। और पीड़ित जब अपने बाग में शौचालय बनवाना चाहता है तो बनने नही दिया जा रहा है इसी सारी शिकायतों के साथ जिलाधिकारी से मिल कर अपनी ब्यथा सुनाई।

- Advertisement -


पीड़ितबुजुर्ग ने डीएम केयहां लगाई फरियाद कहा नही बनने दे रहे हैं शौचालय हुजूर,आखिर क्या है पूरा मामला,पेश है रिपोर्ट।

दरअसल यह मामला हैं थाना गोसाईगंज के कमलेश कुमार पुत्र राम भरत ग्राम सरवन (पूरे कालिका शुक्ल) का पुरवा का उन्होंने ने बताया कि हमारी सुनवाई ना तो थाने पर हो रही है ना द्वारिकागंज चौकी पर हो रही है थक हार कर अब जिलाधिकारी की शरण मे आया हूं जहां न्याय की उम्मीद है, जिलाधिकारी ने न्याय होने का भरोसा दिलाया है।

सेवा में,

श्रीमान सम्पूर्ण समाधान तहसील दिवस प्रभारी महोदय, तहसील सदर, जनपद-सुलतानपुर।

विषय :- प्रार्थनापत्र वास्ते दबंग एवं सरंहग द्वारा अतिक्रमण को हटवाने एवं पैमाइस गाटा सं0 1259 चकमार्ग 1250 खाद गड़वा 1256 आवासीय आंवटन 1257,1258, 1257 / 2378 बाग एवं जान से मारने की धमकी के सम्बंध में । महोदय,

- Advertisement -

विनम्र प्रार्थना है कि दबंग एवं सरंहग द्वारा 1259 चकमार्ग पर मकान बनवाया है। | गाटा सं0 1250 खाद गडढा पर पेड़ शौचालय आदि बनवा कर कब्जा कर लिया है। 1256 प्रार्थी का आवासीय आवण्टन है इसके दक्षिण तरफ रास्ते पर सरंहग एवं दबंग लोग राम विशाल व रवि शुक्ल फर्जी आवासीय आवण्टन कराकर जानवर की सरिया बना रखा है। 1257 आदि में प्रार्थी का हिस्सा है घर के सामने छप्पर रखा है जिसमें दबंग लोग दरवाजे के सामने से दीवाल बना रहे है एक ही परिवार के लोग रवि, शानू छप्पर उजाड़ रहे है । भोजन के बनाने के लिए जो सामग्री रखी थी उसे सब फेक दिये है और नीम का पेड़ तोड़ दिये है। बेड़ा उखाड़ कर फेक दिये है। फौजदारी आमादा है प्रार्थी का घर से निकलना दूभर हो गया है। न्यायहित में चकमार्ग खाद गडढ़ा रास्ता एवं बाग की पैमाइस कराना नितान्त आवश्यक है। आवासीय आवण्टन की प्रति एवं शपथपत्र साथ में संलग्न है। अतः श्रीमानजी से प्रार्थना है कि सक्षम अधिकारी द्वारा जांच करवा कर अतिक्रमण

मुक्त कराया जाय और बाग की पैमाइस करायी जाय और बड़ी दया होगी ।

प्रार्थी

कमलेश कुमार सुत राम भरत ग्राम सरवन (पूरे कालिका शुक्ल)

तहसील सदर थाना गोसाईगंज दिनांक-03-6-2023

जिला- सुलतानपुर।

मो0- 9838586209

Leave A Reply

Your email address will not be published.