सुल्तानपुर-नाला सफाई के लिए बनाई नई गैंग को पालिकाध्यक्ष ने झंडी दिखाकर किया सफाई अभियान की शुरुआत।
न्यूज फ्लैश
नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने स्वच्छ भारत मिशन के नारे को आत्मसात करते हुए शुरु किया सफाई अभियान
नाला सफाई के लिए बनाई नई गैंग को झंडी दिखाकर किया सफाई अभियान की शुरुआत
शहर के छोटे बड़े नाले को बरसात के पूर्व साफ सफाई कर जलभराव की समस्या से निजात दिलाने को शुरू किया महा अभियान
नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारियों के सहयोग से शहर के सूरज टॉकीज चौराहे से हुई अभियान की शुरुआत
दरियापुर व राईन नगर से होता हुआ गभड़िया नाले में गिरने वाले नाले की सफाई शुरू
दर्जनभर कर्मचारियों के साथ सफाई कराने जुटे ठेकेदार मकबूल
नागरिकों ने पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल के सफाई अभियान का किया स्वागत
स्वच्छ भारत मिशन की प्रबंधक साधना सिंह मोहम्मद साहिल की देखरेख में चल रहा अभियान
[ पालिकाध्यक्ष ने सफाई अभियान को दिखाई हरी झंडी
सुल्तानपुर : नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने दरियापुर मोहल्ले से स्वच्छता अभियान को हरी झंडी दिखाई। ईओ श्यामेंद्र मोहन और डीपीएम साधना सिंह की मौजूदगी में स्वच्छता टोली को दी गई जिम्मेदारियां। बारिश से पहले बड़े नालों को साफ करने का रखा गया लक्ष्य।
सबके जेहन में है कि आखिर तीन रेलगाड़ियां एक-दूसरे से कैसे टकरा गईं,देखे रिपोर्ट। https://awadhi