सुल्तानपुर-युवा पीढ़ी को निगल रहा है नशा -इंजीनियर विजय कुमार,नशामुक्ति की शपथ दिलाते हुए कही यह बात।
पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर ने नशामुक्ति की दिलाई शपथ
युवा पीढ़ी को निगल रहा है नशा -इंजीनियर विजय कुमार
सुलतानपुर । आज हम प्रतिज्ञा करते हैं कि नशे से दूर रहेंगे और स्वस्थ जीवन-यापन करेंगे । आज हम एकजुट होकर नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एक प्रतिज्ञा लेते हैं कि न केवल हमारे परिवार, दोस्त बल्कि खुद को नशामुक्त बनाएंगे । नशामुक्त समाज के लिए नशामुक्त सप्ताह में अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग खंड-3 विजय कुमार ने विभागीय इंजीनियरों ,अधिकारियों और कर्मचारियों को नशामुक्त रहने के लिए शपथ दिलाई।
इस दौरान इंजीनियर विजय कुमार ने नशा मुक्ति उन्मूलन में उन सबके दायित्वों से भी अवगत कराया । साथ ही लोगों को नशा मुक्ति के प्रति अधिक गंभीरता से जागरूक करने के लिए बताया । उन्होंने कहा कि न सिर्फ शराब बल्कि तम्बाकू, गुटखा, पान मसाला, स्मैक या किसी भी प्रकार के मादक पदार्थ का न कभी सेवन करेंगे और न ही आसपास के किसी व्यक्ति को सेवन करने देंगे। उन्होंने कहा कि नशामुक्त समाज ही सुंदर समाज होता है। उन्होंने कहा कि हम सब अपने आस-पास रह रहे लोगों को भी नशा मुक्ति के लिए जागरूक और प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की इस योजना को सफल बनाने के लिए भरपूर सहयोग करने की एक दूसरे से अपील की। वहीं नशा मुक्ति को लेकर इंजीनियर विजय कुमार की मौजूदगी में सभी इंजीनियरों और कर्मचारियों ने आजीवन नशा ना करने का प्रण लिया और दूसरों को भी नशा ना करने देने की प्रतिज्ञा लिए ।
सुलतानपुर ब्रेकिंग-पूर्वांचल एक्सप्रेस वे एयर स्ट्रिप पर सुखोई-जगुआर व मिराज की फिर सुनाई पड़ेगी गर्जना।