सुल्तानपुर-सऊदी अरब से वापस आये युवक की करंट लगने से हुई मौत।
सुलतानपुर- बंधुआ कला थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुड़ई नेवादा के अंतर्गत आशिक पुत्र मोहम्मद यूनिश उम्र (34) वर्ष का करंट लगने से गयी जान। सूत्रों की माने तो अभी हाल ही में सऊदी अरब से वापस आया था युवक।मृतक युवक के हैं दो बेटियां है,मृतक के घर पसरा मातम।
सुल्तानपुर ब्रेकिंग-दो बच्चों के पिता की तरफ से लंबे समय तक युवती का यौन शोषण की सुनवाई ना करने वाले पुलिसकर्मियों की कारगुजारी की विभागीय जांच शुरू।