- Advertisement -

सुल्तानपुर सीडीओ अंकुर कौशल द्वारा गोवंश आश्रय स्थल हरपुर का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।

0 107

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गोवंश आश्रय स्थल हरपुर, ब्लाक अखण्डनगर का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।

   सुलतानपुर 02 जून/मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा शुक्रवार को गोवंश आश्रय स्थल हरपुर, ब्लाक अखण्डनगर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, जिसमें 28 गोवंश (19 नर एवं 09 मादा) संरक्षित और स्वस्थ्य पाये गये।

निरीक्षण के दौरान गोवंश आश्रय स्थल पर एक अतिरिक्त शेड का निर्माण कराने तथा आश्रय स्थल के निकट स्थित रिक्त भूमि पर गोवंशो हेतु हरे चारे की बुवाई कराने के निर्देश दिये गये, जिससे गोवंशो को खाने हेतु हरा चारा भी सरलता से उपलब्ध हो सके। उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि गोवंशो को ग्रीष्म ऋतु से बचाव हेतु समुचित व्यवस्था कराना सुनिश्चित करायें।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

- Advertisement -

सुल्तानपुर सीडीओ अंकुर कौशिक पी.डी. के साथ पहुंचे ग्राम पंचायत पतारखास, पंचायत भवन समेत गांव के आवासों का किया गया निरीक्षण। https://awadhitak.co

Leave A Reply

Your email address will not be published.