- Advertisement -

सुल्तानपुर-16 केंद्रों पर बीएड प्रवेश परीक्षा, 517 विद्यार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

0 60

16 केंद्रों पर बीएड प्रवेश परीक्षा, 517 विद्यार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

आज सुल्तानपुर में 16 परीक्षा केंद्रो
क़रीब 7567 पंजीकृत छात्रों में क़रीब 7050 छात्रों ने परीक्षा दी।परीक्षा में छात्रों की उपस्थिति हेतु बाइओमेट्रिक के साथ साथ तर्जनी उँगली लगा कर भी पहचान की गयी इस दौरान कड़ी निगरानी करते हुए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.मुकेश पांडेय ने झाँसी में बने कंट्रोल रूम में सीधे निगरानी की और शहर में नोडल अधिकारी प्रो. आलोक कुमार सिंह,
नोडल प्रभारी प्रो.अंग्रेज सिंह के साथ बुंदेलखंड विश्व विद्यालय से आए हुए प्रतिनिधि डॉक्टर राहुल शुक्ला,डॉक्टर अवधेश प्रताप सिंह गौर एवं स्थानीय प्रतिनिधि डॉक्टर वी.एन.सिंह द्वारा सभी केंद्रो का निरीक्षण किया गया और निर्देश दिए गए।

- Advertisement -

- Advertisement -

सांसद मेनका गांधी ने भटमई पावर हाउस का ट्रांसफार्मर 5 से 10 एम.वी.ए करने के लिए एमडी को लिखा पत्र

Leave A Reply

Your email address will not be published.