- Advertisement -

सुल्तानपुर की जान्हवी वर्मा ने किया जिले का नाम रोशन, सहायक अभियोजन अधिकारी पर हुआ चयन।

0 254

छठा स्थान प्राप्त कर सुल्तानपुर की जान्हवी वर्मा ने किया जिले का नाम रोशन

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक अभियोजन अधिकारी 2022 की परीक्षा में जान्हवी वर्मा का हुआ चयन

- Advertisement -

जान्हवी वर्मा वर्तमान में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से कर रही थी एल एल एम,वर्ष 2020 में एल एल बी की परीक्षा में भी जान्हवी रही इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अव्वल
प्री में सफलता के बाद जान्हवी पी सी एस जे की इसी माह आयोजित मेंस परीक्षा में हुई है शामिल

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में ए एन एम पद पर तैनात शीला वर्मा की पुत्री रामगंज कस्बे में पली-बढ़ी जान्हवी ने सुल्तानपुर स्थित महर्षि विद्या मंदिर से किया था इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण

- Advertisement -

दोस्तपुर ब्लाक की खालिसपुर दुर्गा गांव की मूल निवासी जान्हवी के पिता जगदीश वर्मा करते है खेती व किसानी का कार्य

जान्हवी को बड़े भाई आलोक वर्मा से मिली सफलता की प्रेरणा,आलोक वर्तमान में बाराबंकी के फतेपुर ब्लाक में खण्ड विकास अधिकारी के पद पर है तैनात

जान्हवी का परिवार वर्तमान में नगर के बघराजपुर मोहल्ले में करता है निवास

सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी की पहल पर तहसील सदर के सभा कक्ष में कृत्रिम अंग वितरण के लिए विशेष शिविर का हुआ आयोजन।

Leave A Reply

Your email address will not be published.